Tata-Groups-Airline-Air-India-Laid-Off-180-Employees

Air India : टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयरइंडिया ने अपने कुछ पुराने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है की एयर इंडिया (Air India) के लगभग 180 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है। खबरों के अनुसार कैंटीन सर्विस हाइजीन और एसी स्टाफ को बाहर निकाला गया है। जिसके बाद से ही टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर तमाम खबरें उड़ने लगी है।

Air India से 180 कर्मचारियों को निकाला

Air India
Air India

जैसा की हमने आपको बताया की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपने 180 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। हालांकि कितने लोगों से नौकरी से निकाल गया इसको लेकर एयर इंडिया की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया की कुछ कर्मचारी वीआरएस और पुनः कौशल योजनों का लाभ लेने में सक्षम नहीं थे,इस कारण उन्हे निकालने का फैसला लिया गया।  एयर इंडिया (Air India) के प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी ग्लोबल एयरलाइन बनने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

यह भी पढ़ें ; “उसके बिना नहीं जीत सकते”, T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठी मांग, पूर्व चयनकर्ता ने रखी डिमांड

टाटा ग्रुप में 2022 में किया था अधिग्रहण

Air India
Air India

इंडियन एयर लाइन एयर इंडिया (Air India) घाटे में चल रही थी,जिसके बाद टाटा समूह ने जनवरी 2022 में कंपनी को अधिग्रहित कर लिया था। उसके बाद से घाटे में चल रही एयर इंडिया के बिजनेस मॉडल और सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार फिटमेंट प्रक्रिया को देखते हुए,गैर उड़ान कार्यों के कर्मचारियों को उनके योग्यता के संगठनात्मक जरूरतों के अनुसार उनको कार्य सौंपे गए है। प्रवक्ता ने इस विषय पर बातचीत करते हुए कहा की,,

“पिछले 18 महीनों में सभी कर्मचारियों की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए एक व्यापक प्रक्रिया का पालन किया गया है। इस चरण के दौरान, कर्मचारियों को कई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजनाएं और पुनः कौशल के अवसर भी प्रदान किए गए हैं।”

यह भी पढ़ें : CSK का मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल, वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले कीवी खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू करने का मौका, ऐसी होगी प्लेइंग XI

"