कौन आपकी आईडी पर चला रहा है फर्जी सिम, ऐसे लगा सकते हैं पता, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

कई बार ऐसा देखा जाता है कि आप जिस आई़डी से नया सिम खरीदते हैं. वही आईडी से कई यूजर्स फर्जी सिम भी जारी करा लेते हैं. जिसे देखते हुए Telecom Department ने एक सरकारी पोर्टल लॉन्च किया है. जिसकी मदद से अब आप उन सभी फर्जी यूजर्स का आसानी से पता लगा सकेंगे जो आपकी आईडी से सिम खरीद कर इसका गलत रूप में इस्तेमाल करते हैं.

आपको बता दें कि, एक आईडी पर 9 सिम कार्ड तक जारी हो सकते हैं. ऐसे में कई बार सिम प्रोवाइडर आपकी आईडी की जाली कॉपी तैयार करके फर्जी सिम बेच देता है, जिसका अंजाम आपको भुगतना पड़ सकता है. इसलिए इस नए पोर्टल की पूरी जानकारी और इसके प्रोसेस को पूरी डिटेल के साथ समझना बहुत जरूरी है. तो आईए इसे विस्तार से जानते हैं..

Telecom Department ने लॉन्च किया पोर्टल 

कौन आपकी आईडी पर चला रहा है फर्जी सिम, ऐसे लगा सकते हैं पता, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

दूरसंचार विभाग (Telecom Department) ने सभी मोबाइल नंबर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए हाल ही में ये   tafcop.dgtelecom.gov.in सरकारी पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल में देशभर में एक्टिव सभी मोबाइल नंबर का डाटाबेस अपलोडेड है. इस पोर्टल को जारी करने का मेन उद्देश्य यही है कि अब सभी स्पैम और फ्रॉड कॉल्स पर आसानी से लगाम लगाई जा सकेगी.

इस पोर्टल का फायदा ये होने वाला है कि अगर आपको लगता है कि आपकी आईडी से कोई और भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा है तो आप इसी वेबसाइट के जरिए शिकायत कर सकते हैं. जिसके बाद सरकार खूद उन फर्जी यूजर्स की जांच करेगी और उस नंबर को तुरंत ब्लॉक करेगी.

फर्जी यूजर्स का पता लगाने का पूरा प्रोसेस :

 Telecom Department

  1. यूजर्स को सबसे पहले दूरसंचार विभाग (Telecom Department) के सरकारी पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in पर विजिट करना होगा.
  2. जहां आपको अपना 10 डिजिट वाला मोबाइल नंबर डालना होगा.
  3. इसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
  4. इस ओटीपी को डालने पर आपका नंबर वेरिफाई हो जाएगा.
  5. इसके बाद उन सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जाएगी, जो आपकी आईडी पर चल रहे हैं.
  6. यूजर इन फर्जी नंबर्स की शिकायत इसी सरकारी पोर्टल पर कर पाएंगे.
  7. सरकार आपके बताये फर्जी नंबर की जांच करेगी.
  8. अगर नंबर आपकी आईडी पर चलता पाया गया, तो इसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.

हालांकि, दूरसंचार विभाग (Telecom Department) ने tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल को फिलहाल देश के कुछ चुनिंदा सर्किल के लिए रोलआउट किया है. हालांकि, सरकार की तरफ से जल्द देश के सभी सर्किल में इस पोर्टल को रोलआउट किया जाएगा.

"

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!