सरकार की नयी पहल बेटी की शादी में 10 ग्राम गोल्ड देने का किया है वादा. जी हाँ अपने बिल्कुल सही पढ़ा असम सरकार अपने नागरिकों के लिए लाई है नयी स्कीम जिसमें सरकार की तरफ से आपकी बेटी की शादी में 10 ग्राम गोल्ड दान दिया जाएगा. हर माँ बाप का सपना होता है कि वो अपने बेटी को शादी में सोने से बने उपहार भेंट करें. जिससे पैसे की जरुरत पड़ने पर वो अपनी जरुरत का निस्तारण कर सके. लेकिन माँ बाप के लिए ये संभव नहीं हो पाता है की वो अपनी बेटी को सोने से बनी ज्वेलरी दे सके.
असम सरकार ने गरीबो की बेटियों की शादी में 10 ग्राम सोना देने की बात कही है. इससे कुछ हद तक असम के लोग अपनी बेटी की शादी अच्छे से कर पाएंगे. सूत्रों की माने तो ये योजना नये साल के पहले ही महीनें में लागु कर दी जायगी.अगर आप जानना चाहते है की इस योजना का फायदा आपको कैसे मिल सकता है तो बने रहिये हमारे साथ. आइये हम आपको बताते है आप किस तरह से इस योजना का फायदा उठा सकते है.
सरकार ने इस योजना का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तो रखी है
असम सरकार ने इस योजना का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्ते रखी अगर आप इन शर्तो को पूरा करते है तो आप इस योजना का फायदा उठा सकते है. ध्यान दे ये योजना केवल असम के नागरिकों के लिए ही है. आइये जानते है क्या है वो शर्ते
1 . आपकी लड़की कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए.
2 . जिस लड़के से शादी हुयी है उसकी कम से कम 21 साल होनी चाहिए.
3 . बेटी के परिवार की सालना कमाई 5 लाख से कम होनी चाहिए.
4 . शादी स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए. जिस दिन आपका रजिस्ट्रेशन हो जाए आप उसी दिन इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है.
5 . आप असम के नागरिक होने चाहिये.
इस योजना का फायदा लेने के लिए इस तरह करे अप्लाई
बता दे इस योजना का नाम अरुंधती है. आप नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से अप्लाई कर सकते है.
1 . इस स्कीम में सबसे पहले आपको इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
2 . रजिस्ट्रेशन के लिए आपको revenueassam.nic.in पर जाकर भरना होगा.
3 . ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट अपने पास रखना होगा.
4 . फॉर्म सबमिट होने के बाद इसकी रसीद अपने पास रख ले.
5 . आपको आपके एप्लीकेशन की जानकारी एसएम्एस के जरिये मिल जाएगी.
6 . अगर आपका एप्लीकेशन मंजूर होता है तो इस योजना के जो भी अमाउंट होगा वो आपके खाते में जमा कर दिया जाएगा.