साल 2003 मे रिलीज हुई डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस को रिलीज हुए 17 सालो का वक़्त गुजर चुका है.यह फिल्म काफी ही हिट हुई थी. राजकुमार हिरानी की बतौरे डेब्यु फिल्म मे संजय दत्त और ग्रेसी सिंह मुख्य भूमिका मे थे.
टीवी शो अमानत से अपने करियर कि शुरुआत करने वाली ग्रेसी सिंह लगान फिल्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई थी. फिर कुछ सालो के बाद साल 2015 मे वह संतोषी मा सिरीयल मे नजर आई थी. अब अगर हम ग्रेसी सिंह को देखें तो पहचान भी नही पायेंगे क्यूंकि उनका लुक चेंज होने के साथ ही वजन भी काफी बढ गया है.चलिये जानते है मुन्नाभाई एमबीबीएस से जुड़ी कुछ बाते..
बॉलीवुड से दूर
ग्रेसी सिंह ने अपने करियर कि शुरुआत अमानत सीरियल से की थी, इस सीरियल को लोगो ने काफी पसंद किया था और ग्रेसी डीन्की के नाम से हर घर मे पहचानी जाने लगी थी. उस के बाद ग्रेसी ने मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगान मे अभिनय किया और दोनो ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. संतोषी मां सीरियल मे अभिनय करने के बाद ग्रेसी बॉलीवुड से गायब हो गयी है.
रानी मुखर्जी को ऑफर हुंआ था रोल
ग्रेसी सिंह से पहले यह रोल रानी मुखर्जी को ऑफर हुआ था. मगर डेट की प्रॉब्लम्स की वजह से उन्होंने यह रोल करने से मना कर दिया था और फिर यह रोल ग्रेसी को मिला.
मेहनत कर सकती हूं, चापलूसी नहीं
ग्रेसी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, “मैं मेहनत कर सकती हूं, मगर चापलूसी नहीं कर सकती. फिल्म इंडस्ट्री की खेमेबाजी मेरी समझ समज से दूर है. फिल्म मे रोल हासिल करने के लिए प्रोड्यूसर के पास जाना, पार्टी अटैंड करना, ये सब मुझे पंसद नहीं था, और इस तरह मुझे पता ही नहीं चला कि कब मुझे काम मिलना बंद हो गया.
डांस अकादमी मे सिखाती है डांस
फिल्मी दुनिया मे काम करने कि गुंजाईश नही होने के कारण ग्रेसी ने इंडस्ट्री से दूरी बना लीं और फिर दोबारा टीवी पर एंट्री कीं। उन्हे संतोषी मां शो वापस पहचान मिली। ग्रेसी सिंह ने 2009 में डांस अकादमी शुरू की थी, अब वे डांस सिखाती है.
फिल्म को कई सुपरस्टार्स ने ठुकराया था
फिल्म में संजय दत्त ने बेहतरीन अदाकारी किया थी. उनके करियर की यह बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को कई सुपरस्टार्स के ठुकराने के बाद यह फिल्म संजय दत्त को मिली थी.हिरानी ने फिल्म का ऑफर शाहरुख खान, विवेक ओबेरॉय और जिमी शेरगिल को दिया था और आखिर में संजय दत्त ने यह रोल किया.
राजकुमार हिरानी इस फिल्म में सब कुछ रियर रखना चाहते थे. फिल्म का एक सीन असली डेड बॉडी पर फिल्माना चाहते थे मगर लोगो कि भावनाओ को ध्यान मे रखते हुए उन्होने जिंदा लोगो पर यह सीन फिलमाया.
मुन्ना और सर्किट
इस फिल्म मे संजय दत्त के पिता सुनील दत्त भी थे. दोनों ने फिल्म में बाप-बेटे का किरदार निभाया था. वहीं, फिल्म में मुन्ना और सर्किट की जोड़ी ने भी उस वक़्त मे खूब धमाल मचाया था.
शूटिंग के लिए 40-50 हजार का खर्च करने को तैयार नहीं थे हिरानी
हिरानी ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था- फिल्म के आखिर में संजय दत्त और ग्रेसी सिंह की शादी की एक फोटो दिखानी थी. सिर्फ एक फोटो की शूटिंग के लिए 40-50 हजार का खर्च करने को हिरानी तैयार नहीं थे. पुणे में जहा फिल्म की शूटिंग चल रही थी, वही कुछ दूरी पर एक शादी हॉल था. हिरानी ने हॉल के मैनेजर से शूटिंग के लिए जगह मांगी और यह उन्होने वहा शूटिंग की.