Ind Vs Sa Rahul Dravid Virat Kohli

IND vs SA : भारतीय टीम (Indian Team) 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज (IND vs SA) के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो चुकी है. जहां भारतीय टीम (Indian Team) को 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज (IND vs SA) खेलनी है. सेंचुरियन में दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. आपको बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) का मुख्य कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का यह पहला विदेशी दौरा है.

सीरीज जीतने पर होगी नजर

Virat Kohli
आपको बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) ने आजतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके देश में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने कोचिंग के दौरान इस मिथक को तोड़ने का पूरा प्रयास करेंगे. इसलिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों पर काफी ध्यान लगाते हुए नजर आ रहे हैं. पहले टेस्ट (IND vs SA) के लिए पूरी भारतीय टीम अभ्यास में जमकर पसीना बहा रही हैं.

राहुल ने लगाई विराट की क्लास

Rahul Dravid Virat Kohli
इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Indian Team) के अभ्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के सभी खिलाड़ियों को (IND vs SA) अभ्यास कराते नजर आ रहे हैं. बता दें कि राहुल द्रविड़ की खास नजर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर थी. अभ्यास के दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली की जमकर क्लास लगाई.

जसप्रीत बुमराह टेस्ट खेलने को तैयार

Jasprit Bumrah

बता दें कि जब पिछली बार भारतीय टीम (Indian Team) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई थी तो उस समय विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए थे. ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के दौरान सभी खिलाड़ियों को बैटिंग और बॉलिंग के गुर सिखाते हुए नजर आए. इस दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्लेबाजी के टिप्स देते नजर आए. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम मिलने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी दक्षिण अफ्रीका के (IND vs SA) खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और इंशात शर्मा (Inshat Sharma) के साथ नेट में जमकर गेंदबाजी का अभ्यास किया.

 

"