पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के 4 साल कोच रहे हैं. उनके मुख्य कोच रहते हुए भारतीय टीम ने कई सारी सफलताएं हासिल की है. हाल ही में समाप्त हुए टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है. जिसके बाद बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है. इस बीच रवि शास्त्री ने बीसीसीआई और टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है.
रवि शास्त्री ने क्या दावा किया

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए कहा, “बीसीसीआई में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद थे जो मुझे भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में और भरत अरुण को बोलिंग कोच के रूप में नहीं देखना चाहते थे और आज जब मै पीछे देखता हूँ तो देखता हूं की चीजें किस तरह से बदली हैं। जिसे वो गेंदबाजी कोच नहीं बनाना चाहते थे, वो भारत के सबसे अच्छे गेंदबाजी कोच बने।मैं किसी एक इंसान का नाम नहीं कहना चाहता , लेकिन मैं पुरे विस्वास के साथ बोल सकता हूं कि इस बात की पूरी कोशिश की गई थी कि मुझे मुख्य कोच ला पद नहीं मिले।
उन्होंने अपना दुःख प्रकट करते हुए कहा की जब वो टीम को छोड़कर गए थे तब टीम काफी संतुलित थी और तभी मुझे हटा दिया गया लेकिन जब मैं अपने दूसरे कार्यकाल में वापिस आया तब ये उन लोगो के गाल पर करारा तमाचा था जो मुझे बाहर रखना चाहते थे। “
रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात
बता दें कि हालही में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया है. जिसे लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि- रोहित शर्मा हमेशा से वहीं करते आए हैं, जो टीम के लिए अच्छा और बेहतर साबित हो. रवि शास्त्री ने आगे कहा कि टीम मौजूद हर खिलाड़ी का कैसे उपयोग करना यह रोहित शर्मा बहुत ही अच्छेे तरह से जानते है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज के रुप में जाने जाते हैं. जिस देख कर उन्हें (रवि शास्त्री) को उनपर गर्व होने के साथ-साथ खुशी भी हैं.