अमेरिका में एक मालिक ने अपने कुत्ते के नाम कर दी 36 करोड़ की प्रॉपर्टी उस कुत्ते का नाम लूलू बताया जा रहा है. उसने ऐसा सिर्फ अपने कुत्ते की उसके बाद देखभाल के लिए किया है, जानते हैं पूरा मामला किया है.
कुत्ता बन गया मिनटों में करोड़पति
बहुत सारे लोग करोड़पति बनने की सोचते हैं और मेहनत भी करते हैं, लेकिन हर कोई इस मुकाम पर नहीं पहुँच पाता, लेकिन इस कुत्ते को मालिक ने मिनटों में करोड़पति बना दिया. कुत्ते के मालिक का कहना है कि कुत्ते सबसे वफादार होते हैं, वो हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं. मै अपने कुत्ते से बहुत प्यार करता हूँ.
मालिक और कुत्ते का प्यार देख कर हर कोई हैरान है. सब लोग अपनी राय दी रहे हैं इस मामले मे जान लें कि 50 लाख डॉलर यानी लगभग 36 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक इस पालतू कुत्ते का नाम ‘लुलू’ है. यह कुत्ता बॉर्डर कोली नस्ल का है.
लुलू के मालिक उसे बहुत ज्यादा प्यार करते थे. अपने पालतू कुत्ते की देखरेख के लिए उन्होंने ऐसा किया. ताकि उनके बाद उनके कुत्ते को किसी बात की परेशानी नहीं हो वो अपनी ज़िन्दगी ऐशो आराम से गुजार सके इस.
कुत्ते की देखभाल करने के लिए एक महिला को हर महीने रकम दी जाती है. ताकि इस कुत्ते की अच्छे से देख भाल की जा सके वैसे इन्सान और कुत्तो का इतना प्यार कोई नया नही है बहुत से लोग अपने कुत्ते से अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हैं.