सुशील कुमार

भारत में जब-जब सबसे सफल पहलवानों की बात होती है तो उस कड़ी में पहलवान सुशील कुमार का नाम जरूर शुमार होता है. वैसे भी हो भी क्यों नहीं, सुशील भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकल स्पर्धा में देश को दो बार ओलिंपिक पदक दिलाया है. इसमें पहला 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक, तो 2012 लंदन ओलिंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था. लेकिन इस खिलाड़ी के लिए वर्तमान समय में काफी कुछ बदल चुका है.

सुशील इन दिनों सागर धनकड़ हत्याकांड के लिए जेल में अपने दिन काट रहे हैं और 26 मई को उनका जन्मदिन भी था जिसें उन्होनें अपने परिवार की बजाय क्राइम ब्रांच के दफ्तर में सवालों का जवाब देते हुए बिताया और इस दौरान वो कई बार फफक-फफक कर रोते हुए भी नजर आए, माना जा रहा है कि वो अपने परिवार वालो की याद में रो पड़े थे. खबरों की माने तो सुशील को अपने परिवार से अच्छा खासा लगाव है और उनकी लवस्टोरी भी काफी अनोखी रही है.

कभी सच्चाई से जीवनसाथी का जीता था दिल

बिना देखे सुशील कुमार ने गुरु की बेटी से कर ली थी शादी, जन्मदिन पर जेल में फफक कर रो पड़ा ये दिग्गज

26 मई 1983 को जन्मे 38 वर्षीय पहलवान सुशील कुमार का नाम अब से पहले बहुत शान से लिया जाता था. एकल स्पर्धा में देश को दो बार ओलिंपिक पदक और राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार स्वर्ण पदक दिलाने वाले सुशील इन दिनों अपने जीवन के भयानक दौर से गुजर रहे हैं. 4 मई 2021 से पहले सुशील कुमार ,उस व्यक्ति का नाम हुआ करता था, जिसने अपनी मेहनत के दम पर दौलत-शौहरत पाई थी और यही नहीं अपनी सच्चाई के बूते ही उसने अपनी जीवनसाथी का दिल भी जीता था.

महाबली सतपाल की बेटी हैं सावी

बिना देखे सुशील कुमार ने गुरु की बेटी से कर ली थी शादी, जन्मदिन पर जेल में फफक कर रो पड़ा ये दिग्गज

आपको बता दें कि उनकी पत्नी सावी सतपाल, साल 1982 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके पहलवान महाबली सतपाल की बेटी हैं और तो और महाबली सतपाल ही सुशील कुमार के गुरु भी रहे हैं. उन्होंने ही सुशील को कुश्ती के गुर सिखाए थे. वो अपने शिष्य से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खुद ही साल 2011 में अपनी बेटी की शादी सुशील से करवा दी थी.

शादी से पहले दोनों की नहीं हुई मुलाकात

बिना देखे सुशील कुमार ने गुरु की बेटी से कर ली थी शादी, जन्मदिन पर जेल में फफक कर रो पड़ा ये दिग्गज

शादी से पहले सुशील कुमार अपने गुरु के घर ट्रेनिंग के लिए लगभग रोज जाया करते थे, लेकिन उनकी और सावी की ना तो कभी कोई आपस में बातचीत हुई और ना ही दोनों कभी मिले थे. इस बात का खुलासा खुद सुशील की पत्नी ने ही इंडियन एक्सप्रेस के एक इंटरव्यू में किया था.

इस इंटरव्यू में सावी ने बताया था कि

“शादी से पहले मैं और सुशील मिले नहीं थे और ना ही हमारे बीच में कोई बातचीत हुई थी. हालांकि, मैंने छत्रसाल स्टेडियम में उनकी पहली झलक देखी थी, वो भी काफी दूर से, मैं वहां टेनिस खेलने जाया करती थी और वो वहां पर प्रैक्टिस के लिए आते थे”.

फफक-फफक कर रो पड़े सुशील कुमार

बिना देखे सुशील कुमार ने गुरु की बेटी से कर ली थी शादी, जन्मदिन पर जेल में फफक कर रो पड़ा ये दिग्गज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 26 मई यानी अपने जन्मदिन वाले दिन क्राइम ब्रांच के दफ्तर में भी सुशील कुमार काफी सहमे हुए से नजर आए  थे. वो सवालों का जवाब भी बहुत धीरे-धीरे दे रहे थे, हालांकि जब उनसे मिलने उनका भाई वहां आया तो वो खुद को रोक नहीं पाए और फफक-फफक कर रो पड़े थे. फिलहाल क्राइम ब्रांच की सुशील से पूछताछ लगातार जारी है.

"

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!