बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ी चुहिया, पीछे से पकड़ी पूंछ और फिर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: ऐसा कहा जाता है कि जब बच्चे पर कोई भी संकट आता है, तो एक मां कहीं भी किसी से भी भिड़ने के लिए तैयार हो जाती है और अपने बच्चे को किसी भी कीमत पर उस कठिनाई से बाहर निकाल ही लेती है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चुहिया अपने बच्चे को बचाने के लिए एक सांप से भिड़ गई है।

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स इस मां की शक्ति को सलाम करते नहीं थक रहे हैं। आपको बता दें कि, इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।

बच्चे के लिए सांप से भिड़ गई चुहिया

बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ी चुहिया, पीछे से पकड़ी पूंछ और फिर, देखें वीडियो

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सांप, चुहिया के बच्चे को मुंह में दबाकर बड़ी तेजी से भागता हुआ नजर आ रहा है। वहीं चुहिया अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप के पीछे-पीछे भागते हुए उससे भिड़ जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस भिड़ंत में चुहिया अपनी जान की परवाह किये बिना ही सांप के पूंछ को पीछे से पकड़ लेती है। ताकि वह उसके बच्चे को लेकर भाग ना पाए।

सभी मां की ममता को कर रहे सलाम

आखिरकार सांप भी एक मां के आगे अपनी हार मान लेता है और चुहिया की हिम्मत को देखते हुए उसके बच्चे को छोड़कर वहां से भाग निकलता है। वहीं थोड़ी देर तक सांप का पीछा करने के बाद चुहिया वापस अपने बच्चे के पास आ जाती है।

बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ी चुहिया, पीछे से पकड़ी पूंछ और फिर, देखें वीडियो

वहीं इस वीडियो ने एक बात तो पूरी तरह साफ कर दी है कि एक मां के सामने उसके बच्चे को कोई भी बुरी ताकत छू तक नहीं सकती है। बता दें कि, यह वीडियो लोगों द्वारा को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को अब तक 2.73 लाख बार देखा जा चुका है।

"