Arvind kejriwal: ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर में हुए बड़े हादसे के बाद अब दिल्ली की सियासत गर्मा गई है। इस हादसे के बाद एक तरफ आम आदमी पार्टी डेमैज कंट्रोल में लगी हुई है तो उधर भाजपा अब केजरीवाल सरकार को ही बर्खास्त करने की मांग उठा रही है। इस घटना के बाद से कई लोग ये मान रहे हैं कि केजरीवाल सलाखों के पीछे से सरकार चला रहे हैं इसीलिए इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) जेल से ही अपनी सरकार चला रहे हैं और वो वहीं से ही दिल्लीवासियों के बेहतर जीवन के लिए फैसले ले रहे हैं। यूं तो बीजेपी लंबे समय से मांग कर रही है कि केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए लेकिन अब ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद ये मामला और तूल पकड़ता जा रहा है।
दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग
ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण हुई तीन यूपीएससी छात्रों की मौत के मामले को लेकर पूरे देशभर के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर भाजपा ने इस हादसे का असली जिम्मेदार केजरीवाल (Arvind kejriwal) सरकार और एमसीडी को बताते हुए सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यालय का घेराव किया और खूब नारेबाजी की गई। इस। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी ने इस घटना को त्रासदी बताया है लेकिन ये कोई त्रासदी नहीं बल्कि हत्या है, इस सरकार को जल्द से जल्द बर्खास्त कर देना चाहिए”।
भाजपा ने विद्यार्थियों की मौत को बताया ‘हत्या’
एक तरफ हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों में शोक है तो दूसरी तरफ बच्चों की इस मौत को भारतीय जनता पार्टी ने अपना अहम हथियार बना लिया है। इस मामले को लेकर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी पूरी जांच की मांग कर रही है तो दूसरी ओर उसने केजरीवाल (Arvind kejriwal) सरकार के इस्तीफे की भी मांग उठाई है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के कारण तीन बच्चों की मौत को हत्या बताते हुए कहा कि “आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के कारण ही तीन बच्चों की मौत हो गई है”
एमसीडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि “इसमें एमसीडी की जिम्मेदारी भी है और एमसीडी भी आप के कब्जे में ही है। छात्रों की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए चाहे वो एमसीडी के हों या फिर किसी दूसरी एजेंसियों के, उन्हें जल्द से जल्द फांसी की सजा सुना देनी चाहिए”।
एलजी सचिवालय के बाहर किया गया प्रदर्शन
एक तरफ भाजपा आप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस हादसे के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही है तो उधर आम आदमी पार्टी ने सारा आरोप अधिकारियों पर लगा दिया है। पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ही उपराज्यपाल सचिवालय के समीप जोरदार प्रदर्शन किया है और राजधानी में नालों से गाद निकालने के लिए निर्देश जारी नहीं करने वाले अधिकारियों को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग उठाई है।
इस दौरान ‘आप’ विधायक दिलीप पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि वो उपराज्यपाल वीके सक्सेना से उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश कर रहे हैं जिन्होंने मंत्रियों के आदेश के बावजूद नालों से गाद निकालने के कोई भी निर्देश जारी नहीं किए। साथ ही उन्होंने कहा कि- “हम एलजी साहब से अनुरोध करते हैं कि वो जल्द से जल्द अक्षम अधिकारियो के खिलाफ एक्शन लें”।