Cm-Yogi-Adityanath-S-Statement-Came-Out-After-Bjp-S-Defeat-In-Up-Said-This-Big-Thing

Yogi Adityanath: इस बार के चुनावी नतीजे ऐसे हैं कि सरकार बानाने वाले पक्ष से ज्यादा उत्साह विपक्ष में दिख रहा है। 2019 में प्रचंड बहुमत से जीती एनडीए सरकार के विजय रथ में इस चुनाव में एक बड़ा ब्रेक लगा है, जिसके कारण 400 का लक्ष्य रखने वाली एनडीए  300 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। वहीं भाजपा के इस विजय रथ को रोकने में उत्तरप्रदेश का काफी अहम रोल माना जा रहा है। उत्तरप्रदेश की जनता ने इस बार बीजेपी को एक बड़ा झटका देकर अखिलेश यादव पर भरोसा जताया है। वहीं उत्तरप्रदेश में एनडीए की को मिली करारी शिकस्त के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की भी एक प्रतिक्रिया सामने आया है। हार के बाद क्या बोले सीएम योगी (Yogi Adityanath) आईए जानते हैं।

चुनावी नतीजों पर Yogi Adityanath ने दी प्रतिक्रिया

Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

विपक्ष ने इस बार के चुनाव में जिस तरह के एकजुट होकर एनडीए को टक्कर दी है उसी के कारण अब देश में गठबंधन वाली सरकार का दौर वापस आता हुआ दिख रहा है।  यूपी में जहां पिछले चुनाव में एनडीए ने 62 सीटें जीती थी इस बार उनके खाते में केवल 33 सीटें ही आई हैं। वहीं राज्य में एनडीए की हुई इस हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की प्रतक्रिया भी सामने आई है। एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा

भारत की लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए को स्पष्ट बहुमत प्रदान किया है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी एनडीए को पूर्ण बहुमत का जनादेश प्राप्त हुआ है।”

Yogi Adityanath ने मोदी को दिया पूरा श्रेय

Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

इस चुनाव में भले ही बीजेपी अपने दम पर बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई हो, लेकिन उसके गठबंधन एनडीए के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हैं। भले ही विपक्ष अपनी मजबूती को लेकर उत्साहित नजर आ रहा हो लेकिन सच तो यही है कि देश में फिर से तीसरी बार मोदी सरकार ही बनने वाली है। वहीं सीटों के मुकाबले में बीजेपी के आसपास भी कोई पार्टी नहीं है। बीजेपी ने इस चुनाव में कुल 240 सीटें जीती हैं जबकी उसके बाद सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, जिसने केवल 99 सीटें जीती हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी इस आंकड़े को एक जीत ही मानते हैं और उन्होंने इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी और उनकी नीतियों को दिया है। एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा “यह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीति, नेतृत्व और निर्णयों पर देश के लोगों के विश्वास की मुहर है। सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई। परिवार भाव के साथ जुटे भाजपा और एनडीए गठबंधन के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का बहुत धन्यवाद एवं जनता-जनार्दन का आभार। भारत माता की जय।”

Yogi Adityanath ने नहीं किया हार का जिक्र

Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

एक्स पर किए गए इस पोस्ट में योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ जीत का गुणगान किया और मोदी की नीतियों को ही जीत का फैक्टर बताया लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया की आखिर एनडीए की सीटें कम क्यों हुई?, आखिर उत्तरप्रदेश जैसे अहम राज्य में एनडीए को इंडिया के सामने घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा?, साथ ही उन्होंने इस बात का जिक्र भी नहीं किया की, इस बार क्यों भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई?, वहीं अब कई राजनीतिक पंडितों  का मानना है कि यूपी में मिली इस करारी शिकस्त के कारण जल्द ही भाजपा प्रदेश के अपने संगठन में बड़े बदलाव कर सकती है। और ये बदलाव क्या होंगे ये देखना अब बेहद दिलचस्प होगा।

हिमाचल की मंडी में खिला कमल का फूल, कंगना रनौत ने मारी बाजी, खुश होकर बोलीं – ‘ये सनातन की जीत…’ 

"