Delhi Chief Minister : ज़मानत पर जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वे 2 दिन में मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) पद से त्याग दे देंगे. आम आदमी पार्टी के ऑफिस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा बीजेपी ने मुझ पर बेईमानी की, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा. दो-तीन दिन में बैठक में नया सीएम चुना जाएगा. चुनाव तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर मैं नहीं बैठूंगा. अगले सीएम के लिए विधायक दल की बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) का निर्णय लिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने की सीएम पद छोड़ने की घोषणा
सीएम (Delhi Chief Minister) अरविंद ने कहा, ‘जनता का आशीर्वाद बीजेपी के सारे षड्यंत्रों का मुकाबला करने की ताकत रखता है. बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना बिकेंगे. आज दिल्ली के लिए कुछ खास कर पाए क्योंकि हम आभारी हैं. आज ये सत्यनिष्ठा से साधु हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं हैं. मैं पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा इस खेल का हिस्सा नहीं बन सका. अगले मुख्यमंत्री का चयन पार्टी द्वारा किया जाएगा.’ अरविंद ने यह भी स्पष्ट किया कि वह केवल जनता के नामांकन के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद संभालेंगे.
आप पार्टी का दूसरा नेता संभालेगा ये पद
दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) पद से इस्तीफा दे रहे हैं. ऐसे में नई दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए प्रबल दावेदारों का नाम सामने आ रहे हैं। सबसे प्रमुख नाम दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी का है. आतिशी सबसे विश्वसनीय नेताओं में गिनी जाती हैं और वे मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद शिक्षा विभाग और दिल्ली का बजट भी सम्भाल रही हैं. इसके अलावा अपने भाषण में 15 अगस्त को ध्वज फहराने के लिए आतिशी का नाम भी लिया था. वह नेता और दिल्ली सरकार में शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन मंत्री हैं.
आप पार्टी के तीन नेताओं पर है सबकी नजर
चीफ मिनिस्टर (Delhi Chief Minister) पद के लिए दूसरे स्थान पर सौरभ भारद्वाज हैं, जो लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. वे ग्रेटर कैलाश सीट से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और पर्यटन मंत्री हैं. सौरभ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं और संकट की स्थिति में पार्टी की ओर से पक्षधर हैं. वे संयमित व्यवहार के लिए जाते हैं, जो उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए मजबूत बनाते हैं. तीसरा नाम कैलाश का है, जो परिवहन एवं पर्यावरण मंत्री हैं और नजफगढ़ विधानसभा सीट के प्रतिनिधि हैं.
आतिशी, सौरभ और कैलाश के नाम का जिक्र
वे लो-प्रोफाइल नेता माने जाते हैं और चर्चा में कम रहते हैं. उनके पास सरकारी सुधार, परिवहन, राजस्व, कानून, महिला एवं बाल विकास और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी है. सीएम (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर मेरे जैसे ही आरोप हैं, वो सीएम नहीं रहेंगे. दो से तीन दिन में विधायक दल की बैठक में सीएम पद पर फैसला होगा. ऐसे में सस्पेंस का कहना है कि आखिर दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो महाराष्ट्र के साथ नवंबर में ही चुनाव करा लेगी. जब तक चुनाव नहीं होगा तब तक मेरी जगह कोई और सीएम होगा.
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2025 से पहले धोनी से किया संन्यास का ऐलान? सीएसके ने शेयर किया विदाई का इमोशनल VIDEO
"