Jaya Bachchan : मॉनसून सत्र के दौरान एक बार फिर से संसद की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन एक बार फिर जया बच्चन (Jaya Bachchan) को लेकर संसद में हंगामा मच गया है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने असंसदीय टिप्पणी की थी, जिस पर उन्हें नोटिस दिया गया था. आज उस मुद्दे को फिर से उठाया गया था, इसी दौरान जया बच्चन पर टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद सांसदों ने संसद से वॉक आउट किया था. राज्यसभा में सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन से कहा कि, ‘यू मे बी ए सेलिब्रिटी बट…’ इसके बाद वहां जोरदार हंगामा देखने को मिला था.
मानसून सत्र के दौरान संसद में जमकर हुआ हंगामा
इतना ही नहीं संसद में तिरुचिल्ला शिवा, जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण का समर्थन किया. सपा सांसद जया ने धनखड़ से कहा कि उनका लहजा स्वीकार्य नहीं है. धनखड़ ने जया बच्चन से कहा कि आपने वो नहीं देखा जो मैं यहां से देख रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि वह फिर से स्कूल नहीं जाना चाहते. समाजवादी पार्टी (सपा) से सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) के नाम को लेकर संसद में तूफान आया है. जया बच्चन ने अपने नाम में अमिताभ बच्चन को लेकर भयंकर हंगामा मचाया.
जया बच्चन और सभापति जगदीप के बीच हुई बहस
View this post on Instagram
राज्यसभा सदस्य जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा, ‘मैं एक कलाकार हूं. बॉडीलैंगवेज समझती हूं. बोलने का एक उद्देश्य समझती हूं. सर मुझे माफ कर दीजिए मगर आपका टोन जो है वह ठीक नहीं है.’ सभापति ने कहा कि आप बैठ जाइए. लेकिन सत्ता पक्ष ने मामले पर शोर मचाया तो धनखड़ ने कहा, ‘मुझे पता है कि कैसे इस मामले को सम्भालना हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘जया जी आप बहुत सम्मानीय है. आप देख रहे हैं कि एक एक्टर और डायरेक्टर का क्या रोल है. आप वो नहीं देख रहे हैं, जो मैं यहां से देख रहा हूं. मेरा स्वर, मेरी भाषा मेरे टोन पर बात हो रही है. लेकिन मैं किसी और की स्क्रिप्ट पर नहीं चलता. मेरे पास अपनी खुद की स्क्रिप्ट है.’
पति का नाम साथ जोड़ने पर गुस्सा हुई जया
वहीं संसद से बाहर आने पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मीडिया से कहा, ‘हम स्कूल जाने वाले बच्चे नहीं हैं. हममें से कुछ पुराने सांसद हैं. मैं उनके बोलचाल के भाव समझती हूँ क्योंकि मैं खुद कलाकार हूँ.’ जया ने आगे कहा, ‘मेरा मतलब है कि हर बार असंसदीय शब्द का प्रयोग करना जिसे मैं यहां सबके सामने नहीं कहना चाहती. संसद में तुम बदसूरत हो, बुद्धिहीन हो ये कहा जाता है. उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रिटी हो सकते हैं मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन मैं यहाँ संसद की सदस्य हूं. मैं जानती हूं कि मैं क्या कह रही हूं और मुझसे किस तरके से बात कि जा रही है.’
जया ने सांसदों के साथ संसद से किया वॉक आउट
View this post on Instagram
बता दें जया बच्चन (Jaya Bachchan) सदन में खुद को ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से पुकारे जाने को लेकर नाराज हैं. 22 जुलाई से शुरू हुए सत्र में इस मुद्दे पर जया और सभापति के बीच पहले भी दो बार विवाद हुआ था. जया बच्चन का कहना है कि महिलाओं की अपनी पहचान होती है. उन्हें पति के नाम के साथ बताने की जरूरत नहीं है. नाम को लेकर दूसरा विवाद 5 अगस्त को हुआ था. प्रश्नकाल के दौरान जगदीप धनखड़ ने कहा था कि श्रीमती जया अमिताभ बच्चन. इस पर जया बच्चन को काफी गुस्सा आया था.
मीडिया के सामने भी सभापति पर जमकर बरसी जया
तब भी जया (Jaya Bachchan) ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि मुझे अपनी शादी और अपने पति पर गर्व है. जिस पर सभापति ने टोकते हुए कहा थी, जिसका नाम इलेक्शन में जैसा आता है उसे उसी नाम से पुकारा जाता है. उसमें बदलाव की प्रक्रिया है. अगर आप चाहती है तो वो बदलाव की प्रक्रिया हम आपको बताते हैं. इस पर जया बच्चन बोलती हैं,
नहीं सर, मुझे अपना नाम और अपने पति के नाम दोनों पर बहुत गर्व है. इस पर धनखड़ ने उन्हें सीट पर बैठने को कहा तो जया बोलीं- ये जो ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया है, पहले नहीं था.’ इसके साथ जया काफी क्रोधित भी होती है.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग – मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 17 महीनों बाद जेल से आएंगे बाहर