Narendra Modi Took Oath As Prime Minister For The Third Time, Cm Yogi Adityanath Congratulated Him

CM Yogi Adityanath: रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी दूसरे व्यक्ति हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार इस पद की शपथ ली है। वहीं इस बार मोदी ने कई नए चेहरों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। खासकर इस बार सहयोगी दलों के कई नेताओं को मंत्री बनाया गया है।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए इस भव्य समारोह में 7 पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष और कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। वहीं प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देश दुनिया के तमाम बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, तो वहीं यूपी के सीएम ( CM Yogi Adityanath) ने शपथ समारोह के बाद पीएम नेरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ी बात कह दी है।

CM Yogi Adityanath ने पीएम मोदी को दी बधाई

Cm Yogi Adityanath
Cm Yogi Adityanath

बता दें कि कल देऱ शाम आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी शामिल हुए थे। नरेंद्र मोदी द्वारा तीसरी बार पीएम पद शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए पीएम मोदी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर ताऱीफ भी की, इसके साथ ही उन्होंने कहा की निसंदेह ही अब भारत एक महाशक्ति बनेगा।

वंचित वर्ग का जीवन हुआ आसान- CM Yogi Adityanath

Cm Yogi Adityanath
Cm Yogi Adityanath

उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक्स पर पीएम मोदी की एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैपशन में लिखा  “140 करोड़ देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर ढ़ेर सारी बधाई। यह आपकी अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि बीते 10 सालों में देश का ‘नव उत्थान’ हुआ है। गरीब, महिला और युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन भी पहले से काफी आसान हुआ है।”

CM Yogi Adityanath ने की पीएम मोदी की तारीफ

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली Pm की शपथ, तो भावुक हुए Cm योगी, कही दिल छू लेने वाली बात

अपने इस पोस्ट में मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ में कोई कमी नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने इस पोस्ट में लिखा, “विरासत, विकास और विश्वास को संजोए ये अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि देश और एनडीए परिवार को गौरवभूषित और हर्षित करने वाली है। 140 करोड़ देशवासियों की सुख, समृद्धि और शांति के लिए साधनारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये तीसरा कार्यकाल ‘आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला साबित होगा। भारत माता की जय।”

पाकिस्तान के खिलाफ घटिया बल्लेबाजी के बावजूद रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ महारिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

"