Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से पहले 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित हुई भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट इन दिनों एक गहरे सदमें में हैं। हाल ही में उन्होंने सन्यास लेने का ऐलान भी कर दिया है लेकिन इसी बीच विनेश का नाम राजनीतिक गलियारों में खूब सुर्खियां बटौर रहा है। खबर आ रही है कि विनेश कुश्ती छोड़कर राजनीति में एंट्री ले सकती हैं। देश की कई बड़ी पार्टियों ने विनेश को अपनी पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दे दिया है। लेकिन क्या विनेश खेल की दुनिाय छोड़ राजनीति में कदम रखेंगी ये देखना दिलचस्प होगा।
हरियाणा के मंत्री ने Vinesh Phogat को दिया बड़ा ऑफर
हरियाणा में एक दो महीनें में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में राजनीतिक दलों ने अब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के नाम से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना शुरू कर दिया है। हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने विनेश को राजनीति में आने का खुला निमंत्रण दे दिया है। संजय सिंह ने कहा कि – “विनेश चाहें तो भाजपा उन्हें टिकट देने पर विचार कर सकती है, उनके साथ जो हुआ उस पर बिल्कुल भी राजनीति नहीं करनी चाहिए, अब ये फैसला विनेश को खुद लेना है कि वो अपना खेल जारी रखना चाहती हैं या फिर राजनीति में आना चाहती हैं।
अगर वह राजनीति में आती हैं तो भाजपा उनका स्वागत करेगी, लेकिन बतौर खेल मंत्री मेरी तो यही इच्छा है कि उन्हें अभी देश के लिए और खेलना चाहिए। उनका अभी काफी करियर बचा हुआ है और वो प्रदेश के साथ साथ देश की गौरव हैं”।
इन पार्टियों ने भी दिया राजनीति में एंट्री देने का ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को राजनीति में एंट्री करने का ऑफर दे चुके हैं। हुड्डा ने विनेश को कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा भेजने की बात कही थी। हुड्डा ने कहा था कि अगर पार्टी के पास विधायकों की पर्याप्त संख्या होती तो वो विनेश (Vinesh Phogat) को राज्यसभा भेजते। इसके अलावा जनसेवक पार्टी के संयोजक और महम से विधायक बलराज कुंडू ने तो विनेश फोगाट को खेल मंत्री बनाने का ऑफर दिया है। बलराज कुंडू ने कहा कि अगर विनेश की इच्छा होगी तो पार्टी उन्हें टिकट भी देगी और जीत पर खेल मंत्री भी बनाएगी।
MASSIVE BREAKING 🚨🇮🇳
Deepender Hooda has offered his vacated Rajyasabha seat to Vinesh Phogat from Haryana
He said that if Vinesh wants, Congress will send her Rajyasabha with all the respect and honor 🔥🔥
BJP has more numbers of MLAs but if they cross vote against Vinesh,… pic.twitter.com/XRgntuUGWK
— Amockxi FC (@Amockx2022) August 8, 2024
क्या राजनीति में डेब्यू करेंगी Vinesh Phogat?
फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित होने के बाद फिलहाल अभी विनेश (Vinesh Phogat) फ्रांस में हैं। अपनी अयोग्यता के खिलाफ उन्होंने खेल पंचाट न्यायालय में अपील दायर की है, जिसपर अभी फैसला नहीं आया है। लेकिन इस समय सबसे बड़ा सवाल है कि, क्या वाकई विनेश राजनीति में एंट्री लेंगी? इस सवाल का जवाब तो फिलहाल अभी भविष्य की गर्त में छुपा हुआ है। देखा जाए तो अभी तक राजनीति में डेब्यू करने के मामले में विनेश की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, हालांकि उन्होंने सन्यास लेने का फैसला लेकर इशारा कर दिया है कि अब उनकी मंजिल कुछ और ही है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की विनेश अगला कदम क्या उठाती हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले पंजाब के कप्तान ने लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट