After Rohit Sharma, This Player Will Be The Captain Of All Three Formats
After Rohit Sharma, this player will be the captain of all three formats

Rohit Sharma : टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में सीमित ओवरों के क्रिकेट में स्वर्णिम दौर देखा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े खिताब उनके नेतृत्व में भारत की झोली में आए।

हालांकि अब रोहित की उम्र और फॉर्म को देखते हुए यह साफ हो गया कि अब भारत को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो तीनों फॉर्मेट में रोहित की विरासत को आगे बढ़ाए और खबरों की मानें तो BCCI ने ऐसे ही एक युवा खिलाड़ी को चुन लिया है।

Rohit Sharma ने दिलाई दो बड़ी ICC ट्रॉफी

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताकर नया इतिहास रच दिया। इस तरह रोहित, MS धोनी के बाद दो ICC ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने।

अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने 142 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 103 जीत दर्ज की हैं। वनडे में उनका जीत प्रतिशत 74.54%, टी20 में 74.41% और टेस्ट में 24 में से 12 जीत, 9 हार और 3 ड्रॉ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 Point Table: बारिश ने किया हैदराबाद समेत इन 3 टीमों का काम- तमाम, दिल्ली की अभी भी उम्मीद जिंदा

टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी को लगा झटका

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  की कप्तानी पर तब सवाल उठे, जब भारत को 130 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार घरेलू मैदान पर वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। यह उनके टेस्ट करियर के लिए बड़ा झटका था।

ये खिलाड़ी होगा ऑल-फॉर्मेट कप्तान

Rohit Sharma

अब जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर का अंतिम चरण चल रहा है, तो टीम इंडिया को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो तीनों फॉर्मेट में टीम की बागडोर संभाल सके, और शुभमन गिल इसके सबसे मजबूत दावेदार हैं।

गिल ने टेस्ट में 1893 रन, वनडे में 2775 रन, और टी20 में 578 रन बनाकर अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाया है। IPL 2025 में GT की कप्तानी करते हुए उन्होंने 465 रन बनाए हैं, वो भी 162+ स्ट्राइक रेट से। गिल का प्रदर्शन उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सबसे उपयुक्त उत्तराधिकारी बनाती है।

गिल के ये आंकड़े ही नहीं, उसकी शांत नेतृत्व शैली, फिटनेस, और सोच उसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सबसे सही उत्तराधिकारी बनाती है। शुभमन गिल अब सिर्फ भविष्य नहीं, वर्तमान में भी कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं।

यह भी पढ़ें-Isha Ambani बनीं फैशन की महारानी, Met Gala 2025 में पहना करोड़ों का हीरा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश