दीपावली के दिन यहां होती है कुत्तों की विशेष पूजा, परोसा जाता है उनके मनपसंद भोजन, काफी दिलचस्प है इसके पीछे की वजह

इस साल 04 नवंबर को देश भर में रौशनी का त्योहार दीपावली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर घर-घर में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की गई. आपको बता दें कि भारत के साथ ही अन्य कई देशों में भी दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि अन्य देशों में इस त्यौहार को मनाने का तरीका भारत की अपेक्षा अलग-अलग है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल में कैसे दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है.

नेपाल में मनाया जाता है कुकुर तिहार

दीपावली के दिन यहां होती है कुत्तों की विशेष पूजा, परोसा जाता है उनके मनपसंद भोजन, काफी दिलचस्प है इसके पीछे की वजह

नेपाल में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हालांकि यहां इस त्योहार को मनाने का तरीका हमलोगों से काफी अलग है. कहा जाता है कि नेपाल में दिवाली का उत्सव 1 महिने पहले से ही शुरु हो जाता है. नेपाल में इस त्योहार को कुकुर तिहार के नाम से जाना जाता है. नेपाल के लोग इस दिन दीप जलाकर कुत्तों की पूजा करते हैं.

जानवरों की होती है पूजा

दीपावली के दिन यहां होती है कुत्तों की विशेष पूजा, परोसा जाता है उनके मनपसंद भोजन, काफी दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
नेपाल में इस दिन कुतों का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस कुत्तों को गुलाल लगाया जाता है, साथ ही उन्हें माला पहनाकर उनकी पूजा की जाती है. इसके बाद कुत्तों के लिए उनके मनपसंद का पकवान बनया जाता है. कई घरों में कुत्तों के लिए विशेष रुप से मांस, मछली, अंडा और दूध – ब्रेड जैसी दावत तैयार की जाती है. बता दें कि इस दिन कुत्ते के अलावा गाय, कौआ और बैल की भी विशेष रुप से पूजा की जाती है.

इसलिए मनाते हैं कुकुर तिहार

दीपावली के दिन यहां होती है कुत्तों की विशेष पूजा, परोसा जाता है उनके मनपसंद भोजन, काफी दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
अब आप लोगों के मन में यह सवाज जरूर उठ रहा होगा कि नेपाल में दिवाली के त्यौहार को कुकुर तिहार के रुप में क्यो मनाया जाता है. आपको बता दें कि दरअसल नेपाल में कुत्तों को यम देवता का संदेशवाहक माना जाता है. इसलिए नेपाल के लोग इस दिन कुत्तों की विशेष रुप से पूजा करते हैं. नेपाल के लोगों का मानना है कि कुत्ता एक वफादार जानवर होता है. वह पूरे वफादारी के साथ इंसानों की रक्षा करता है. इसी खास वजह से नेपाल के लोग कुकुर तिहार का त्यौहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते हैं.

"