Avoid-This-Food-In-Sawan-Relate-To-Shiv

Avoid This Food In Sawan : हिंन्दू मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना काफी पूजनीय होता है. इस बार सावन 22 जुलाई से शुरु हो रहे हैं. दरअसल, इस महीने के बाद चार महीनों के लिए भगवान विष्णु और अन्य देवी-देवता शयन पर चले जाते जिससे कि शुभ काम नहीं होते है. ऐसे में भगवान शिव इस धरती के कार्यभार का वहां करते है. ऐसे में माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की आरधना से हर मनोकामना पूरी होती है. साथ ही सावन के महीने में विशेष पूजा और व्रत का भी नियम है.

सावन में भगवान शिव को करें प्रसन्न

Avoid This Food In Sawan

सावन के महीने में कई ऐसे नियम है जिनका पालन करना अतिआवश्यक होता है. साथ ही अगर उनका पालन कर शिव की आराधना की जाए तो हर मनोरथ सिद्ध होता है. साथ ही शास्त्रों में बताया गया है कि सावन के महीने में बहुत से भोज्य पदार्थों (Avoid This Food In Sawan) को भी नहीं खाना चाहिए. तो आइए आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सावन के महीने में नहीं खाना चाहिए. जो आध्यात्म से जुड़ी हुई है.

सावन में नहीं खानी चाहिए कढ़ी

Avoid This Food In Sawan

इस माह में कई नियमों का पालन भी किया जाता है अन्यथा महादेव नाराज हो सकते हैं. कहते हैं कि सावन में साग और कढ़ी (Avoid This Food In Sawan) का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. इसी प्रकार जानते हैं कि सावन में कढ़ी खाना (Avoid This Food In Sawan) क्यों वर्जित होता है. क्योंकि बताया जाता है कि शिव जी को कच्चा दूध अर्पित किया जाता है इस वजह से इससे बनी कोई भी चीज नहीं खानी चाहिए. वही, कढ़ी बनाने के लिए दही का उपयोग किया जाता है और दही दूध से बनी होती है. इसलिए सावन में कड़ी खाने (Avoid This Food In Sawan) की मनाही होती है.

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए छोड़े ये चीजें

Avoid This Food In Sawan

इसके अलावा मान्यता है कि भोलेनाथ को प्रकृति से अत्यंत प्रेम है. इस दौरान साग-सब्जी तोड़ना (Avoid This Food In Sawan) मना होता है. यही वजह है कि इस दौरान साग का सेवन नहीं किया जाता है. वैज्ञानिक दृष्टि से भी सावन में कड़ी खाने की मनाही होती है. इस दौरान बरसात होने के कारण पाचन तंत्र कम काम करना शुरू कर देता है. जबकि दही (Avoid This Food In Sawan) की तासीर ढीली होती है जिससे इसका परिणाम हानिकारक हो सकता है. ऐसे में दही का सेवन करने की मना होती है. इस मौसम में कीड़े जल्दी लग जाते हैं जिससे इनके सेवन पर असर हो सकता है.

कढ़ी का सेवन सावन में भूलकर भी ना करें

Avoid This Food In Sawan

शास्त्रों में भी बताया जाता है कि सावन में सात्विक भोजन (Avoid This Food In Sawan) ही करना चाहिए. इस दौरान सावन में महादेव को मखाने की खीर का भोग लगाना चाहिए. ये उनका प्रिय भोग है. भगवान शिव को बेल पत्र जरूर अर्पित करें. इस दौरान सुबह उठकर ही स्नान करना चाहिए और महादेव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इसके अलावा सावन माह में तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दौरान बाल न काटें, इसे अशुभ माना जाता है.

शिव की आराधना में भूलवश भी ना करें ये गलती

Avoid This Food In Sawan

बता दें इस बार सोमवार से ही इस माह की शुरुआत हो रही है. इस दिन प्रीति योग बन रहा है. ये शुभ योग पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. धार्मिक अनुष्ठानों के अनुसार महादेव की पूजा के लिए सावन माह अत्यंत शुभ होता है.

यह भी पढ़ें : कितने प्रकार की होती हैं कांवड़ यात्रा, क्या होते है नियम….अगर पहली बार बने हैं कांवड़िया? जान लें ये जरूरी बातें