Chhath Puja 2026: अगले साल यानी साल 2026 में छठ महापर्व (Chhath Puja 2026) कुछ खास होने वाला है, क्योंकि इस बार यह पर्व अक्टूबर में नहीं बल्कि कड़ाके की सर्दी में पड़ने वाला है। उसी समय लोग सूर्यदेव और छठी मैया की उपासना करते हुए ठंडी सुबह और शाम में घाटों पर अर्घ्य देंगे। इसी कड़ी में तो आइए जानते है साल 2026 में आखिर किस महीने में होगी छठ पूजा……
इस दिन मनाई जाएगी Chhath Puja 2026

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2026 में छठ पूजा (Chhath Puja 2026) 15 नवंबर (रविवार) को मनाई जाएगी। यह तिथि कार्तिक शुक्ल षष्ठी की है, जो सूर्य उपासना का पवित्र दिन मन जाता है। चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत की शुरुआत 13 नवंबर को नहाय-खाय से होगी, इसके बाद 14 नवंबर को खरना का पर्व मनाया जाएगा। जिसमें व्रती पूरे दिन निर्जला व्रत रहते है, और शाम को गुड- चावल की खीर का प्रसाद ग्रहण करते है।
तीसरे दिन यानी 15 नवंबर को शाम के समय अस्ताचलगामी सूर्य यानी को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। घाटों पर लोकगीतों की गूंज होगी और अगले ही दिन 16 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 2026 में दिवाली कब मनाई जाएगी? जानिए तारीख, कारण और खास संयोग
कड़ाके की ठंड में होगी छठ पूजा
साल 2026 में छठ पूजा (Chhath Puja 2026) के दौरान मौसम काफी ठंडा रहेगा, क्योंकि नवंबर के मध्य तक उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाती है। ऐसे में श्रद्धालु ठंडी हवाओं और जल की ठिठुरन के बीच अपने परिवार और समाज की सुख- समृद्धि की कमाना करेंगे। यह पर्व आस्था, संयम और श्रद्धा का प्रतीक है, जो वर्ती की अटूट निष्ठा और विश्वास को दर्शाता है।
इन क्षेत्रों में मनाया जाता है छठ महापर्व
आपको बता दें, छठ महापर्व आमतौर पर बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस दौरान घाटों को सजाया जाता है, लोग पारंपरिक गीत गाते हैं, और पूरे वातावरण में भक्ति का अद्भुत माहौल बन जाता है।
साल 2026 (Chhath Puja 2026) में जब सर्द हवाएं पड़ने लगेंगी, तब छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर लाखों दीप प्रज्वलित होंगे। भक्तों की आस्था और सूर्य देव की उपासना का यह संगम एक बार फिर देश को आध्यात्मिक उड़ाया से भर देगा।
यह भी पढ़ें: शनिवार के दिन गलती से भी ना खरीदें ये 5 चीजें, वरना जीवनभर पड़ेगा पछताना
