IITian Baba : यूपी के प्रयागराज में महा कुंभ का आयोजन हो रहा है। इसमें लाखों साधू-संत आ रहे है और अध्यात्म के लिए जागरूकता जगा रहे है। ऐसे में कईं बाबा अलग ही छवि लिए घूम रहे है तो कुछ अलग ही बातों से ज्ञान बाँट रहे है। ऐसे में कुछ बाबा ऐसे भी है जो काफी पढ़े-लिखे है और इससे ज्ञान का अमृत दे रहे है। आज हम आपको पांच ऐसे बाबाओं के बारे में बताने जा रहे है जो आईआईटी (IITian Baba) जैसे बड़े संस्थान से पढ़े हुए है और फिर संन्यास की और चल पड़े है।
1.रसनाथ दास
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे रसनाथ दास महाराज कि, जो आईआईटी (IITian Baba) और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके हैं। रसनाथ दास ने दुनिया कि चकाचौंध को छोड़कर आत्म-साक्षात्कार के लिए आध्यात्मिक मार्ग चुना था। आज की तारीख में वो लोगों को शांति पाने का रास्ता दिखा रहे हैं।
2.स्वामी मुकुंदानंद
आईआईटी (IITian Baba) दिल्ली और एमबीए से पढ़ाई करने वाले स्वामी मुकुंदानंद आज प्रसिद्ध बाबा है। उन्होंने कॉरपोरेट जगत को छोड़कर आश्रम का रुख किया। अब वे अपने संगठन के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक शांति पाने में मदद कर रहे हैं। उनके प्रवचन सुनकर लोग मन्त्रमुग्ध हो जाते है।
3.अविरल जैन
इस लिस्ट में एक और नाम है अविरल जैन का, जो आईआईटी (IITian Baba) और बीएचयू के विद्यार्थी रहे है। अविरल जैन ने 2019 में अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और आंतरिक शांति की खोज शुरू की। आज वे ध्यान और आत्मज्ञान का संदेश फैला रहे हैं।
4.आचार्य प्रशांत
आईआईटी (IITian Baba) दिल्ली से पढ़ाई पूरी करने वाले आचार्य प्रशांत ने करियर तक छोड़ दिया था। आज वे “धर्म वार्ता” के माध्यम से लोगों को जीवन और अध्यात्म के गहरे रहस्यों को सुलझाने में मदद कर रहे हैं। उनके वीडियो लोगों को आध्यात्म का ज्ञान दे रहे है। साथ ही उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते है।
5.राधेश्याम दास
आईआईटी (IITian Baba) बॉम्बे से मास्टर्स करने के बाद राधेश्याम दास ने खुद को अध्यात्म कि तरफ मोड़ दिया था। साल 1997 में उन्होंने आध्यात्मिक केंद्र की स्थापना की थी।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! यशस्वी-शमी को मिला मौका, बुमराह की भी हुई एंट्री