A Poisonous Snake Entered The Field During The Live Cricket Match Chaos Among The Spectators

Cricket: दुनिया के लोकप्रिय खेलों की अगर बात होगी तो क्रिकेट का नाम उस लिस्ट में टॉप-5 में जरूर आएगा। पिछले कुछ वर्षों के दौरान इस खेला का काफी विस्तार हुआ है। क्रिकेट (Cricket) की बढ़ती लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसके सबसे छोटे फॉर्मैट यानि टी20 व टी10 लीग का विश्व के कोने-कोने में खेला जाना। इस वजह से सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई घटना देखने को मिल जाती है जो फैंस के बीच हलचल मचा देती है। ऐसी ही एक वाकया बीते दिन भी देखने को मिला जब लाइव मैच में एक जहरीला सांप मैदान में घुस गया। इसके बाद दर्शक तो छोड़िए, खिलाड़ियों के भी भय से प्राण सूख गए थे।

मैदान में सांप के घुसने से लोगों में मचा हड़कंप

लाइव मैच में हुआ जहरीले सांप का अटैक! दर्शकों में मची भगदड़, बाल-बाल बचे खिलाड़ी, वायरल हुआ Video 

क्रिकेट (Cricket) के मैदान में आए दिन कोई न कोई घटना होती है जो जमकर सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसे में जब लाइव मैच के दौरान मैदान पर सांप घुस आए, तब फैंस के बीच खलबली मचना लाज़मी है। बीते दिन एक ऐसी ही घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। दरअसल ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में डोमिनिक थिएम और जेम्स मैककाबे के बीच क्वालीफाइंग मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सबसे जहरीले सांप ने कोर्ट में दस्तक दे दी। इसके बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति हुई जिसके बाद खेल को रोक दिया गया। बता दें कि इसके बाद सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में तेजी से कोर्ट के पास पहुंचे और उस सांप को वहां से लेके गए। इसके बाद खेल को पुन: शुरु किया गया।

यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी देने का किया फैसला

Cricket जगत में पहले भी हो चुका है ऐसा

Cricket
Cricket

वैसे मैदान पर सांप के आने जैसी घटना नई नहीं है। क्रिकेट (Cricket) इतिहास में ऐसा पहले भी कई बार देखने को मिल चुका है। इसी साल 12 अगस्त को लंका प्रीमियर लीग (LPL) में बी लव कैंडी और जाफाना किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक सांप चला आया। इसके बाद खेल थोड़ी देर बाधित रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। लोगों ने इस घटना को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई थी। वहीं इसके अलावा 2 अक्टूबर 2022 को गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 में सांप के आने से खलबली मत गई थी।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की B टीम का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, धोनी के 2 भाईयों को भी मौका

"