&Quot;वो अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं है..&Quot; उमरान मलिक के डेब्यू पर ये क्या बोल रहे पूर्व भारतीय खिलाडी

Umran Malik: भारतीय टीम के लिए हाल फिलहाल में तेज़ गेंदबाज़ी काफी बेहतरीन साबित हो रही है. बुमराह, शमी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में इंडियन टीम के हाल ही में युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने भी इंडियन टीम के अपना डेब्यू किया था. अभी तक उन्होंने तीन टी20 ,मैच ही खेले है लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा है. आईपीएल में 150kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने में सक्षम उमरान ने सभी का ध्यान खीचा था और उसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में भी अपनी जगह मिली. लेकिन पूर्व भारतीय खिलाडी के अनुसार अभी उमरान इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए परफेक्ट नहीं है उनको अभी थोडा टाइम लगेगा.

अभी थोडा और वक़्त लगेगा उमरान को – आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra

जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हो रहे उमरान मलिक (Umran Malik) के इंटरनेशनल क्रिकेट में एवरेज प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा ने अपने चैनल पर बात करते हुए उन्हें अभी थोडा कच्चा बताया है. उनके अनुसार उमरान को अभी काफी कुछ सीखना है. आकाश चोपड़ा ने कहा, आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा, “उमरान मलिक (Umran Malik) में कुछ ऐसा है, जो दूसरों में नहीं है, वह तेज रफ्तार है. यह आप किसी और को नहीं सिखा सकते. आप सबकुछ सिखा सकते हैं, जैसे- लाइन और लेंथ, यॉर्कर, बाउंसर, स्लोअर. लेकिन आप रफ्तार के साथ बॉलिंग करना नहीं सिखा सकते. आप या तो तेज गेंदबाज के रूप में या एक मीडियम पेसर के रूप में जन्म लेते हैं.”

उमरान मलिक (Umran Malik) के इंटरनेशनल डेब्यू पर आकाश चोपड़ा ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि उसके पास रफ्तार है. मगर मुझे इस समय ऐसा लगता है कि उमरान मलिक इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं. यह समझना आसान है कि उन्हें समय चाहिए. उन्होंने अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. अभी वह कच्चा है.”

Umran Malik का क्रिकेट करियर

Umran Malik

उमरान (Umran Malik) को टीम इंडिया के लिए सबसे पहले साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन पांच मैचों की टी20  सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद आयलैंड दौरे पर दोबारा वो टीम में चुने गये और वहां 26 जून को उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.उमरान मालिक के युवा क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक इंडिया के लिए तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. इन मैच में उन्होंने 12.44 की इकॉनमी से 2 विकेट अपने नाम किये है.

उमरान को आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनायीं. उन्होंने 17 आईपीएल मैचों में अभी तक 24 विकेट अपने नाम किये है. इसमें उनका इकॉनमी 8.83 का रहा है.

और पढ़िए:

माइकल वॉन ने दिया इंडिया के खिलाफ बड़ा बयान, 400 रन बनने पर भी नहीं होगी हैरानी

टी20 क्रिकेट में मौके ना मिल पाने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाडी ने दिया ये बड़ा बयान, शमी के पास अनुभव है

न्यूज़ीलैण्ड और इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम के कोच चाहते है ये बड़ा बदलाव

"