&Quot;इससे अच्छी जर्सी तो पाकिस्तान..&Quot; Wpl के  पहले सीजन के लिए अदानी की टीम गुजरात जाइंट्स ने की जर्सी लांच
"इससे अच्छी जर्सी तो पाकिस्तान.." WPL के  पहले सीजन के लिए अदानी की टीम गुजरात जाइंट्स ने की जर्सी लांच

“इससे अच्छी जर्सी तो पाकिस्तान..” WPL के  पहले सीजन के लिए अदानी की टीम गुजरात जाइंट्स ने की जर्सी लांच∼

WPL: वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) में अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में तमाम क्रिकेट प्रशंसकों में इसे लेकर उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया है। महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहे इस लीग के पहले संस्करण में पांच टीमें हिस्सा लेने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इडियंस और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला जाना है। सभी टीमों में एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारियां जोरो पर हैं। इसी बीच गुजरात जाइंट्स की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के पहले संस्करण के लिए अपनी टीम की जर्सी लांच की।

टूर्नामेंट का आगाज 4 मार्च को

&Quot;इससे अच्छी जर्सी तो पाकिस्तान..&Quot; Wpl के  पहले सीजन के लिए अदानी की टीम गुजरात जाइंट्स ने की जर्सी लांच
“इससे अच्छी जर्सी तो पाकिस्तान..” Wpl के  पहले सीजन के लिए अदानी की टीम गुजरात जाइंट्स ने की जर्सी लांच

वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) का आगाज 4 मार्च को होगा।पहला मैच मुंबई इडियंस और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को बेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2023 के वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के पहले सीजन में पांच टीमें शिरकत करेंगी। ये पांच टीमें हैं मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स। वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के खिलाड़ियों के ऑक्शन में भारत की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना सबसे महंगी 3.40 करोड़ रुपये में बिकी। स्मृति पर इतनी बड़ी बोली आरसीबी ने लगाई और उन्हें अपने टीम में शामिल किया।

गुजरात जाइंट्स की जर्सी पर फैंस का अजीबोगरीब रिएक्शन 

वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) में अब कुछ ही दिन शेष है ऐसे में गुजरात जाइंट्स की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के पहले संस्करण के लिए अपनी टीम की जर्सी लांच की। गुजरात जाइंट्स की जर्सी को देख ट्वीटर पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है तो कुछ लोगों ने इसे जमकर ट्रोल भी किया है।

गुजरात जाइंट्स की टीम:

एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, डी हेमलता, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया , शबनम शकील

 

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे कड़े शब्दों में इंग्लैंड के बैजबॉल को रविचंद्रन अश्विन ने दे डाली चुनौती, कहीं गज़ब की बात

गेंदबाजी करते हुए खिलाड़ी को आया हार्ट-अटैक, मौके पर ही हो गई मौत, दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल