Ashes Series

Ashes Series : इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज ऐशज सीरीज (Ashes Series) खेली जा रही है. जहां इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज के हुए दो टेस्ट मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एशेज सीरीज का तिसरा और इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान किया है.

इंग्लैंड ने किए 4 बड़े बदलाव

England Cricket Team
बता दें कि 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में इंग्लैंड की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब उन्हें सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. इस करो या मरो मुकाबले को देखते हुए इंग्लैंड की टीम ने Ashes Series के तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI में 4 बड़े बदलाव किए हैं.

जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो की वापसी

Jonny Bairstow
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट (Ashes Series) के लिए ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स की टीम से छुट्टी कर दी है. जबकि उनके साथ ओपनिंग करने वाले हसीब हमीद अपनी जगह बचाने में सफल रहें. रोरी बर्न्स की जगह जैक क्राउली को अंतिम 11 में शामिल किया गया है. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को ओली पोप की जगह पर टीम में शामिल किया गया है.

स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह जैक लीच

Jack Leach
वहीं, गेंदबाजी विभाग की बात करे तो यहां भी दो खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी की गई है. जिसमें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह स्पिन गेंदबाज जैक लीच को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, क्रिस वोक्स की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया गया है. इस बदलाव के साथ ही जो रूट (Joe Root) कंपनी को सीरीज (Ashes Series) में वापसी की भी उम्मीद होगी.

मेलबर्न टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

हसीब हमीद, जैक क्राउली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मार्क वुड, ओली रॉबिंसन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

"