Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: वर्ल्ड इकॉनमी में हालिया समय में काफी उतार चढाव देखने को मिला है जिसमें इंडिया के पड़ोसी देश श्रीलंका के हालात भी काफी खराब मालूम होते है. अब देश की गिरती हुई इकॉनमी का असर क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है. साल 2022 में एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन श्रीलंका में होना था लेकिन अब यह काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. हाल ही में श्रीलंका में हिंसा भी देखने को मिली है जो टूर्नामेंट की सुरक्षा में संदेह पैदा करता है.

गिरती इकॉनमी से देश बदहाल

Asia Cup

श्रीलंका की इकॉनमी इस समय अपने सबसे खराब हालातों में है. हालात इतने खराब है की देश में परीक्षा इस वजह से रद्द हो रही है क्योकि वो कागज का खर्च भी वहां नहीं कर सकते है. इसी को देखते हुए आज श्रीलंका बोर्ड ने एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है जिसके चलते यह निर्णय लिया जायेगा की क्या श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इतने बड़े आयोजन को सही तरीके से सुरक्षित माहौल में पूरा कर सकता है या नहीं. बता दें कि 9 मई को प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahindra Rajapaksa) के घर को फूंक दिया था.

Asia Cup पर संकट के बादल

श्रीलंका की गिरती इकॉनमी का असर अब पर क्रिकेट पर भी, छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी

श्रीलंका क्रिकेट की की ऐसी हालत देख कर उम्मीद की जा रही है की एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका से वापस ली जा सकती है जिसकी घोषण कुछ हफ़्तों पहले ही की गयी थी. इसके साथ ही श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज खिलाडी अजसी जयसूर्या, रणतुँगा भी अपनी सरकार का विरोध कर रहे है.

स्थानीय मीडिया के सूत्रों के मुताबिक श्रीलंका में एशिया कप 2022 का आयोजन नहीं होने की स्थिति में दुबई को मेजबानी सौंपने पर चर्चा हो सकती है. एशिया कप ही नहीं जून के महीने में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी श्रीलंका दौरें पर आएगी. इस टूर में 3 T20, 5 ODIs और 2 टेस्ट मैच शामिल है. अगर हालात ऐसे ही बने रहते है तो ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की इस सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा सकते है.

आईपीएल 2022 के बाद होगा फैसला

श्रीलंका की गिरती इकॉनमी का असर अब पर क्रिकेट पर भी, छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी

एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में कहा था कि एशिया कप 2022 के आयोजन पर किसी भी प्रकार का फैसला IPL 2022 के बाद लिया जाएगा. एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा जिसका फाइनल 11 सितम्बर को खेला जायेगा. हम बता दें की इंडिया एशिया कप 7 बार अपने नाम कर चुकी है. साल 2016 और साल 2018 में इंडिया लगातार दो साल एशिया कप जीत चुकी है. 2016 की ही तरह साल 2022 में भी एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जायेगा.

और पढ़िए:

सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये रहे टॉप 5 बल्लेबाज़, नंबर 1 है ले चूका है संन्यास

आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा लगातार मैच हारने वाली टीम्स, मुंबई इंडियन्स भी है इस लिस्ट में शामिल

IPL Stats: आईपीएल इतिहास में 1000 रन और 100 विकेट का डबल बनाने वाले टॉप आलराउंडर्स

"