विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भरी ललकार, मुश्किल में फंसी टीम को बचाकर लगाया शानदार शतक

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हैं जिन्हें टेस्ट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज का दर्जा प्राप्त है। इस बल्लेबाज ने कई मौकों पर टेस्ट क्रिकेट में शानदार पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई है और हाल फिलहाल में जहां सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं वही चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में जाकर उनकी तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं और वहां पर जाकर पहले ही मुकाबले में उन्होंने ऐसा कमाल दिखाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं चेतेश्वर पुजारा ने अपने पहले ही काउंटी क्रिकेट के मुकाबले में ऐसा क्या कमाल दिखाया है जिसके कारण सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने खेली ससेक्स के लिए कप्तानी पारी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भरी ललकार, मुश्किल में फंसी टीम को बचाकर लगाया शानदार शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी भी सौंपी गई है और जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे उनकी टीम 91 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और चेतेश्वर पुजारा ने मौके की नजाकत को समझते हुए पहले तो क्रीज पर काफी समय बिताया और उसके बाद खराब गेंदों पर उन्होंने शानदार तरीके से रन भी बनाए। आइए आपको बताते हैं दिन का खेल समाप्त होने तक कैसे पुजारा ने शानदार शतक लगाते हुए अपनी टीम की स्थिति मजबूत कर दी।

चेतेश्वर पुजारा ने कप्तानी पारी खेलते हुए लगाया शानदार शतक

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले चेतेश्वर पुजारा ने भरी ललकार, मुश्किल में फंसी टीम को बचाकर लगाया शानदार शतक

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कप्तानी पारी खेलते हुए 163 गेंदों में 115 रन की पारी खेली और अपनी टीम को फॉलोऑन से उन्होंने बचा लिया। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 13 चौके और एक शानदार छक्का लगाया और दिन का खेल समाप्त होने के पहले ही वह पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन तब तक उन्होंने अपनी टीम का स्कोर 330 रन कर दिया था और अभी भी उनकी टीम का एक विकेट शेष है। जिस तरह से पुजारा विदेशों में जाकर शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं उसके कारण अब सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इंग्लैंड में खेली जानी है और उनका इस फॉर्म को बरकरार रखना भारत के लिए बहुत ही शुभ संदेश है।