Kumar Sangakkara
kumar sangakkara

Kumar Sangakkara: आईपीएल 2022 के फाइनल में 14 साल बाद अपनी जगह बनाने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने इस जीत के बाद अपनी टीम के दो खिलाडियों की खूब तारीफ की है. संगकारा ने टीम के तेज़ गेंदबाज़ ओबेड मेकॉय और टीम के कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी की तारीफ की और साथ ही उन्होंने ओबेड की अपनी बीमार माँ के बावजूद आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी के लिए काफी सराहा है.

ओबेड मकॉय के लिए कही ये बड़ी बात

Kumar Sangakkara

आईपीएल में अपने पहला सीज़न खेल रहे ओबेड मकॉय ने अभी तक टीम के लिए छ मुकाबले खेले है. उन्होंने अभी बेहतरीन गेंदबाज़ी से अपने नाम 11 विकेट किये है . उन्होंने टीम को फाइनल में पहुचने में भी अच्छा योगदान किया है. मकॉय ने मैच में 4 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किये है. मकॉय की तारीफ करते हुए संगकारा (Kumar Sangakkara) ने कहा,

” पूरी गेंदबाजी इकाई लाजवाब थी. प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की. वह पिछले मैच में 16 और मिलर के तीन छक्कों का बचाव नहीं कर सका. यह आत्मविश्वास में सेंध लगा सकता था, लेकिन वह ईमानदार था. वह नेट्स में बहुत अच्छा था. फिर ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मैक्कॉय ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

संगकारा ने कहा, मैक्कॉय की मां वेस्ट इंडीज में काफी बीमार हो गई हैं, लेकिन उसने इसे खेल से अलग रखा। उन्होंने आगे कहा, मैक्कॉय को इन सब से जूझना पड़ा, फिर भी वह आज रात असाधारण और फोकस्ड थे.”

संजू सैमसन को बताया बेहतर समझ वाला कप्तान

Dc Vs Rr

संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा “संजू का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. पिछले सत्र में जब उन्होंने शुरूआत की तब उनकी कड़ी परीक्षा थी.टीम युवा थी, कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे और आईपीएल दो चरण में हुआ, लेकिन संजू अपनी भूमिका में परिपक्व हुए हैं.’’

संगकारा (Kumar Sangakkara) ने आगे कहा, संजू मीठा बोलने वाले व्यक्ति हैं और स्वभाव से शर्मीले हैं, लेकिन बल्लेबाजी का जवाब नहीं है. संजू ने मुश्किल भूमिका में खरा उतरने के लिए उन्होंने काफी जुनून और जीत की भूख दिखाई है. विकेटकीपिंग, कप्तानी और जोस बटलर के साथ टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होना आसान नहीं है, लेकिन इस सत्र में उन्होंने सब कुछ बखूबी किया. उन्हें अपनी भूमिका का अहसास है. रणनीति को लेकर उसकी समझ बेहतर हुई है. उन्हें अपनी टीम पर भरोसा है और टीम उन्हें एक कप्तान के रूप में देखती है.

Kumar Sangakkara के अनुसार बटलर ने किया शानदार प्रदर्शन

Joss Buttler

बटलर के प्रदर्शन के बारे में संगकारा ने कहा “टी20 में एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने इस सीजन जो किया उसका बखान करना मुश्किल है. उन्होंने अच्छी शुरूआत की, बीच में कुछ डगमगाए लेकिन फिर लय पकड़ी. उन्होंने स्वीकार किया कि वह भी इंसान हैं और हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते. उसके पास सारे स्ट्रोक्स हैं और वह खेल को बखूबी समझते हैं. मुझे याद नहीं कि आईपीएल के इतिहास में किसी ने इतनी शानदार बल्लेबाजी की हो.”

और पढ़िए:

पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले चुन्निदा गैर मुस्लिम खिलाडी, एक खिलाडी ने लगाये भेदभाव के आरोप

के एल राहुल ने हारे हुए मैच में खेली शानदार पारी, तोडा गेल और वार्नर का ये बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड

145 साल के टेस्ट इतिहास में कभी ना हुआ, बांग्लादेश की टीम ने दर्ज किया इतिहास में नाम

"