सिडनी के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की सीरिज का तीसरा टेस्ट का आयोजन जारी है. जहां शुक्रवार को दूसरी के पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जहां भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. वहीं भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के लिए 338 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया 242 रन ही बना पाई.
कुछ इस तरह रहा टेस्ट का तीसरा दिन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के खिलाफ 94 रन की बढ़त बनाते हुए टीम इंडिया की हालत खस्ता कर दी. वहीं इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी के सामने लगातर आउट होते रहे, जहां चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन की पारी खेलते हुए पैट कमिंस द्वारा आउट कर दिए गए. इस दिन भारत के बाकी बल्लेबाजों का बल्ला शांत ही रहा था.
इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन देते हुए भारत के चार विकेट चटका दिए. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने महज 2 विकेट के नुकसान पर भारत के खिलाफ 103 रन बना लिए. अब ऑस्ट्रेलिया को 196 रन की बढ़त मिल चुकी है, जहां टीम के पास 8 विकेट भी मौजूद है. इस दिन ऑस्टेलिया के मार्नस लाबुशेन ने अपने बल्ले का प्रहार करते हुए अपनी टीम के लिए 47 रन स्कोर बनाया, इसी क्रम में स्टीव स्मिथ ने भी 29 रन बनाकर टीम को 196 रन की बढ़त बनाने में सहयोग किया.
हनुमा विहारी हो सकते है टीम से बाहर
हनुमा विहारी मौजूदा स्थिति में खराब प्रदर्शन का सामना कर रहे है. क्योंकि हनुमा विहारी का बल्ला बीतें दोनों टेस्टों में शांत ही रहा है. जिसके बाद तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने 38 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाकर कुछ खास नहीं किया. ऐसे में लगतार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हनुमा विहारी को टीम को एकादश से बाहर करने की आवाज उठने लगी है.
इंडियन फैन्स जमकर कर रहे ट्रोल
हनुमा विहारी के खराब प्रदर्शन के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. आप भी देखे भारतीय ट्रोलर हनुमा विहारी को किस तरह ट्रोल कर रहे है.
@RaviShastriOfc hanuma vihari sir ko thoda aaram dijiye aur # Surya Kumar Yadav ko chance dijiye thank you
— BIPIN YADAV (@BIPINYA45065401) January 9, 2021
Mayank kesath galat. Just 2 matches ke failure difficult pitch per usko drop kiya jbki drop hona chahiye tha Hanuma vihari jo ki kisi situation me run nhi banata Gill can bat down the order would love to see Rohit Mayank openning in nxt match vihari put gill at 5 @vikrantgupta73
— Most Wanted (@RoastPolitics) January 9, 2021
I think it’s high time to drop Hanuma Vihari. Why he is in team ????? He is not an extraordinary player for sure 👎👎 #AskTheExpert @SonySportsIndia
— SAHIL MEHTA (@msahil582) January 9, 2021
Shivam Dube looks better batsman than Hanuma Vihari 😭😭
— Aivy (@Aivy_one8) January 9, 2021
Remove Hanuma Vihari from this Team😑. Mostly times he doesn’t show any intent & many times he throws his wicket easily at crucial stage of innings. We already have 2 good walls Rahane & Pujara. Players like Gill should be played in middle order, who shows better intent.
— Akash Anshuman (@Akash__Anshuman) January 9, 2021
@cricketaakash is hanuma vihari new kedhar jadhav of Indian cricket??
— priadarsi (@Priadarsi_ram) January 9, 2021
Darpok player team ho ga to yahi Baal ho ga .. .pujara and hanuma vihari
— Vivek Srivastava🇮🇳 (@VivekSr14593623) January 9, 2021