टी20 में रविन्द्र जडेजा से बेहतर आलराउंडर हैं ये 3 खिलाड़ी फिर भी नहीं मिलता है मौका

स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए उनके आंकड़े इतने अच्छे नहीं है. बल्लेबाजी में उनका औसत जहां मात्र 15.5 का है. वहीं उनका गेंदबाजी औसत 29.54 है, जो बेहद ज्यादा है.

आज हम आपकों अपने इस खास लेख में उन 3 खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जो टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए रविन्द्र जडेजा से बेहतर ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.

क्रुनाल पांड्या

टी20 में रविन्द्र जडेजा से बेहतर आलराउंडर हैं ये 3 खिलाड़ी फिर भी नहीं मिलता है मौका

क्रुनाल पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पिछले 5 साल से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी भारत के लिए खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 24.2 की औसत से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने भारत के लिए 14 विकेट हासिल किये हुए हैं.

क्रुनाल पांड्या आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. वहीं वह काफी चतुराई के साथ गेंदबाजी करते हैं. इनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है, इसलिए जरूर चयनकर्ताओं को इनके ऊपर विचार करना चाहिए.

"