टी20 विश्व कप 2021 के लिए पाकिस्तान की टीम देख गुस्साए कप्तान बाबर आजम, चयनकर्ताओं को लगाई फटकार

हाल ही में पड़ोसी देश पाकिस्तान की पीसीबी ने अपने T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। 15 खिलाड़ियों के नाम आने के बाद सेलेक्टरो पर सवाल उठने लगे इसकी वजह यह रही कि पाकिस्तान टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब  मलिक और हर आईसीसी इवेंट में अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया को चौकानेवाले मोहम्मद आमिर को जगह नहीं मिली पीसीबी ने 15 खिलाड़ियों की टीम के अलावा तीन खिलाड़ी रिजर्व में रखे हैं। T20 वर्ल्ड कप 2021 का महा मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है सारी दुनिया की नजरें इन दोनों टीमों पर जमी हुई है कि दोनों टीम में किन खिलाड़ियों के साथ और किस माइंडसेट के साथ उतरेंगी।

South Africa V Pakistan: Babar Azam Hits First International Twenty20 Century In Thumping Win - Bbc Sport

सेलेक्टरो से कप्तान बाबर आजम हुए नाखुश

आपको बता दें कि पीसीबी ने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है उस टीम से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बिल्कुल भी खुश नहीं है। सूत्रों से पता चला है खिलाड़ियों के चयन से पहले बाबर आजम ने कुछ खिलाड़ियों की लिस्ट दी थी उस लिस्ट को दरकिनार करके सिलेक्टर ने अपनी टीम उतारी है और बाबर को अपनी मनपसंद टीम नहीं मिल सकी इस वजह से बाबर आजम पाकिस्तानी टीम से नाखुश नजर है नजर आ रहे हैं।

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम का बड़ा इम्तिहान इन बड़ी टीम से खेलेगी सीरीज

Babar Azam Needs To Improve His Dot Ball Percentage In T20 Cricket: Wasim Akram - Cricfit

सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तान टीम के चयन के समय पाकिस्तान टीम के कप्तान की तरफ से दी गई लिस्ट को दरकिनार किया गया पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के के हवाले से खबर मिली है पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपनी लिस्ट में सरजील खान फखर ज़मान फहीम अशरफ उस्मान कादिर कादिर को T20 वर्ल्ड कप के लिए चुना था सिलेक्टरों ने बाबर आजम की एक ना सुनते हुए आसिफ अली, खुश्दिल शाह, आजम खान और शोएब मकसूद को ले आए पाकिस्तानी टीम में
पाकिस्तानी टीम को T20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ T20 सीरीज खेलनी है

T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वायड कुछ इस प्रकार दिखता है

बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, आजम खान, हैरिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मकसूद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम।

"