मंहगे होटल में खिलाड़ियों को मिला खराब खाना, हरकत में बीसीसीआई

भारत के घरेलू टी 20 टूर्नामेंट सैयद अली मुश्ताक 10 जनवरी से शुरु होने वाली है। इसके लिए सभी खिलाडियों कोअपनी-अपनी टीम के साथ जुड़कर प्रैक्टिस कराई जा रही है। इस बीच तैयारी करने वाली तीन टीमों के खिलाड़ियों के भोजन की क्वालिटी के मुद्दे को मुंबई टीम मैनेजमेंट द्वारा होटल के शेफ के समक्ष उठाने के बाद उसमें सुधार हुआ। खिलाड़ियों ने खाने में कमी निकाली , जिसके बाद होटल की जवाबदेही हो गई।

खाने के बारे में खिलाड़ियों ने कही ये बात

मंहगे होटल में खिलाड़ियों को मिला खराब खाना, हरकत में बीसीसीआई

खिलाड़ियों के खाने का हमेशा से खास ख्याल रखा जाता है। मगर घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद अली मुश्ताक में खिलाड़ियों को खाने की क्वालिटी की प्रॉब्लम थी, जिसे अब हल कर दिया गया है। एक खिलाड़ी ने खाने की समस्या को लेकर बताया, कि रोटी पापड़ जैसी है और वह खाने में चावल परोस रहे हैं, जो कुछ खिलाड़ी खासकर गेंदबाज नहीं खाते। हमें डर है कि हमारा वजन बढ़ सकता है।

हमें कम से कम एक ग्रिल्ड चिकन और अंडा चाहिए। कई खिलाड़ियों ने बाहर का खाना खाने की अनुमति भी मांगी। मगर इजाजत नहीं मिली। रूम सर्विस से ऑर्डर करना काफी महंगा है। एक खिलाड़ी ने बताया कि एक ग्रिल्ड चिकन की कीमत 2 हजार रुपये है।

यहां तक की नाश्ता भी मानक से कम है। संबंधित टीम मैनेजमेंट ने शेफ से बात करते अच्छे खाने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम के खिलाड़ियों ने भोजन देर से दिए जाने की भी शिकायत की।

11 जनवरी को होगा पहला मुकाबला

मंहगे होटल में खिलाड़ियों को मिला खराब खाना, हरकत में बीसीसीआई

आपकों बता दें कि 11 जनवरी को मुंबई की टीम को अपना पहला मुकाबला खेलना है। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की टीम में मौका मिला है। जहां, टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और उपकप्तान आदित्य तरे हैं। दक्षिण मुंबई स्थित इस होटल में मुंबई के अलावा ग्रुप ई की टीम दिल्ली और केरल की टीमें इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप की के लिए बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में क्वारेंटीन हैं। ग्रुप ई की तीन और टीमें आंध्र प्रदेश, केरल और पुदुचेरी मुंबई में ही दूसरे इलाके (बांद्रा कुर्ला परिसर) में ठहरी  हुई हैं, क्योंकि इस ग्रुप के सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे।

"

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...