भारतीय प्रशंसको के लिए बुरी खबर, इस वजह से छीन सकता है टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी

नई दिल्ली- कोरोना महामारी के कारण अगले वर्ष भारत में होने वाले टी 20 विश्वकप से भारत का पत्ता कट सकता है। क्योंकि भारत इस समय भयंकर रूप से कोरोना संक्रमण को झेल रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में एक बैठक के बाद यह तय किया कि 2021 में भारत के टी20 विश्व कप की मेजबानी पहले जैसी ही बनी रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद इसे एक साल आगे बढ़ा दिया गया था। अब ऑस्ट्रलिया को 2022 के टूर्नामेंट का आयोजन दिया गया है।

श्रीलंका और यूएई को रखा बैकअप में

भारतीय प्रशंसको के लिए बुरी खबर, इस वजह से छीन सकता है टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी

भारत अगर अगले साल टी-20 विश्व कप की मेजबानी नहीं कर पाता है तो आइसीसी ने श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को बैकअप के तौर पर रखा है। किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में बैक अप वेन्यू के लिए एक मानक प्रोटोकॉल होता है।

तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश

कोरोना संक्रमण से भारत तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। यहां अब तक 22 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं और 42000 से अधिक मौते हो चुकी हैं।इससे पहले भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल टूर्नामेंट) को भी टालना पड़ा था। लेकिन अब आईपीएल का 13वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेला जाएगा।

2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल

भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को निर्धारित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को होगा।

2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी होगा भारत में

बीसीसीआई को 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी थी और वह इसके लिए पहले से ही मन बना चुका था। दरअसल, उसे पता था कि 2022 में टी20 विश्व की मेजबानी के महज एक साल के अंदर 50 ओवरों के विश्व कप की मेजबानी आसान नहीं। ऐसे में भारत को 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल गई और अब उसे 2023 में वनडे वर्ल्ड कराने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है।

"