Sl Vs Ind: भारत के खिलाफ पहले टी20 में मिली हार के बाद दासुन शनाका ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की श्रृंखला का पहले मैच आज कोलम्बो के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने 38 रनों से जीत दर्ज कर ली। श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 164 का स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी को बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी दी, लेकिन वो ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। श्रीलंका की टीम 126 रन पर ही रुक गई। मैच में भले ही श्रीलंका टीम हार गई हो, लेकिन कप्तान दासुन शनाका ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए अपनी टीम की भी तारीफ की है।

कप्तान दासुन शनाका ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Sl Vs Ind: भारत के खिलाफ पहले टी20 में मिली हार के बाद दासुन शनाका ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में मात खाने के बाद Sri Lanka से जीत की उम्मीद थी। लेकिन, आज तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भी उन्हें हार ही मिली। जिसके बाद कप्तान दासुन शनाका ने दोनों टीमों की तारीफ करते हुए कहा कि,

” मुझे लगता है कि इस विकेट पर 164 रन का लक्ष्य अच्छा था। मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की और हमारे पास खेल खत्म करने के लिए पर्याप्त मध्य क्रम के बल्लेबाज नहीं थे। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने भी उन्हें कम रन पर रोक कर कमाल का काम किया। मुझे उम्मीद है कि हम इस घटना से उबर जाएंगे और अगले मैच में इससे बेहतर करेंगे।”

भारत के आलराउंडर प्रदर्शन से हारी श्रीलंका

Sl Vs Ind: भारत के खिलाफ पहले टी20 में मिली हार के बाद दासुन शनाका ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

भारतीय टीम द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Team Sri Lanka को पहला झटका मिनोद भानुका के रूप में लगा, जिन्हें क्रुणाल पांड्या ने 10 रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद टीम के तीन विकेट 50 रन पर ही गिर गए थे।

इसके बाद चरिथ असलंका और अशेन बंदारा के बीच साझेदारी की वजह से भारतीय टीम को थोड़ी दुविधा जरूर हुई थी। लेकिन, तभी हार्दिक पांड्या ने बंदारा को 9 रनों पर आउट कर टीम को राहत दे दी। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने मैच को 38 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

"