Ind Vs Eng: ब्रैड हॉग ने बताया कौन और कितने अंतर से जीतेगा टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड का 5 फरवरी से होने वाले चार टेस्ट मैच में कौन जीतेगा इसकी भविष्यवाणी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ब्रैंड हॉग ने किया है। हॉग का कहना है कि टीम इंडिया इस सीरीज को 3-0 या 3-1 से अपने नाम कर के जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि भारत की टीम हाल में ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमी पर 2-1 से शिकस्त देकर अपने नाम की है। हॉग ने बताया कि विराट के गैरमौजूदगी में रहाणे की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

Ind Vs Eng: ब्रैड हॉग ने बताया कौन और कितने अंतर से जीतेगा टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड से होने वाले टेस्ट मैच में दोनो टीमों के प्लेयर्स का ऐलान पहले दो टेस्ट मैच के लिए किया जा चुका है। भारत मे विराट और हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। और इंग्लैंड की बात करे तो जोफरा आर्चर और स्टोक्स को आराम देने के बाद एक टीम में शामिल किया है।

Ind Vs Eng: ब्रैड हॉग ने बताया कौन और कितने अंतर से जीतेगा टेस्ट सीरीज

हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि,

‘मुझे लग रहा है कि इंडिया इस सीरीज को 3-0 या 3-1 से अपने नाम करेगी।’

हॉग का मानना है कि

‘इंग्लैंड का दिन अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच में होगा। लेकिन, मुझे लगता है कि भारतीय टीम वापसी करेगी और अहमदाबाद में चौथे और आखिरी टेस्ट में जीत हासिल करेगी। भारत पक्का ही चेन्नई में होने वाले पहले दोनों टेस्ट मैचों को जीतने में सफल रहेगा। तो, 3-1 और भारत लॉर्ड्स में होने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में।’

Ind Vs Eng: ब्रैड हॉग ने बताया कौन और कितने अंतर से जीतेगा टेस्ट सीरीज

भारत ने गाबा में ऐतिहासिक जीत हासिल किया, इस जीत के बाद भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर आ गया है जबकि आस्ट्रेलिया इस हार के बाद तीसरे स्थान लुढ़क गया है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अनुसार, भारत को पांच टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से टीम ने 9 मैच जीते हैं, जबकि तीन में हार का सामना किया और एक ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया अभी 71.7 प्रतिशत के साथ टॉप पर कायम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिनका प्रतिशत अभी 70.0 है।

"