Ind Vs Nz: रविचन्द्र अश्विन और अंपायर के बीच मैदान पर हुआ कुछ ऐसा गुस्सा गये राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

आर अश्विन एक बार फिर विवादों को लेकर सुर्खियो में हैं. इस बार उनका विवाद आन फिल्ड अंपायर नितिन मेनन के साथ हुआ है. ये पूरा विवाद कानपुर में हो रहे दो मैचो के टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान हुआ और आपको जानकर हैरानी होगा कि विवाद इतना बढ़ गया कि बीच में कप्तान रहाणे को आना पड़ा और जब उनसे भी मामला सुलझता नही दिखा तो बीच में कोच राहुल द्रविड़ को दखल देना पड़ा. जानिए पूरे विवाद की जड़.

अश्विन के नये पैतरें से अंपायर परेशान

Ind Vs Nz: रविचन्द्र अश्विन और अंपायर के बीच मैदान पर हुआ कुछ ऐसा गुस्सा गये राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

तीसरे दिन के खेल के दौरान जब अश्विन ने दिन का पहला विकेट (विल यंग)  लिया तो उसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड टीम पर दबाव बनाने के लिये बाल फेकते फेकते फॉलो थ्रू में वह डेंजर एरिया के करीब पहुंच जा रहे थे, जिससे अंपायर नितिन मेनन को आपत्ति थी, क्योंकि उनके सामने आ जाने के बाद अंपायर को सामने कुछ दिखता नही था, लेकिन अश्विन तो अश्विन है अंपायर के बार बार मना करने पर भी वो नही माने.

रविचन्द्रन अश्विन के हिसाब से वो नियम के दायरे में होकर बाल फेंक रहे हैं और इसी को लेकर दोनों के बीच में अगले तीन ओवरों तक वाद- विवाद चलता रहा और फिर कप्तान रहाणे को बीच में आना पड़ा, लेकिन उनकी कोशिस के बाद भी मामला नही सुलझा तो कोच राहुल द्रविड़ को बीच में आना पड़ा.

आखिर कोच द्रविड़ को जाना पड़ा रेफरी के पास

Ind Vs Nz: रविचन्द्र अश्विन और अंपायर के बीच मैदान पर हुआ कुछ ऐसा गुस्सा गये राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

अंपायर और अश्विन के बीच मामला गंभीर होते देख कोच राहुल द्रविड़ को मैच रेफरी जवगल श्रीनाथ के पास जाना पड़ा और द्रविड़ के रेफरी से मुलाकात करने के बाद दोनों के बीच मैदान पे दोबारा बहस देखने को नही मिला.

बहस के दौरान अंपायर, अश्विन और रहाणे के बीच क्या बात हुई? जाने यहाँ

Ind Vs Nz: रविचन्द्र अश्विन और अंपायर के बीच मैदान पर हुआ कुछ ऐसा गुस्सा गये राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

अंपायर के मुताबिक अश्विन बार बार फॉलो थ्रू के सामने आ रहे हैं और अश्विन का कहना था कि अंपायर उनको गेंदबाजी करने से रोक रहे है . एसे में ही उनकी पूरी बात वीडियो में रिकॉर्ड हो गया और अब्दुल्ल्हा नाज़ नाम के एक ट्विटर यूजर ने इसको ट्विटर पर शयेर कर दिया. यहाँ पढ़ें…….

Nitin Menon : “You are obstructing my vision”

Rahane: “He’s not running on to the danger area.”

Nitin Menon : “I can’t make the LBW calls.”

Ashwin: “You are anyways not making any” 😋😂#INDvNZ | #NZvIND #INDvsNZ pic.twitter.com/VDovbwLBXL

— CRICKET VIDEOS 🏏 (@AbdullahNeaz) November 27, 2021

अश्विन थे अंपायर से नाराज

Ind Vs Nz: रविचन्द्र अश्विन और अंपायर के बीच मैदान पर हुआ कुछ ऐसा गुस्सा गये राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

दरसल ये विवाद जिस ओवर में हुआ उससे ठीक 4 ओवर पहले उनकी एक गेंद सीधे फ्रंट पैड से जा टकराई थी और अश्विन ने बहुत जोरदार अपील किया, लेकिन अंपायर ने लाथम को नॉट आउट करार दिया. DRS लेने से पहले उन्होंने लाथम के बगल में खड़े मयंक अग्रवाल से पूछा तो उन्होंने बोला बाल का बैट से सम्पर्क हुआ है, इसलिये उन्होंने DRS नही लिया, लेकिन रीप्ले से यह पता चला कि गेंद पैड में लगने के बाद सीधे स्टंप्स से टकराती. ऐसे में अगर भारत रिव्यू लेता तो लाथम आउट होते. इसी बात को लेकर अश्विन अंपायर नितिन मेनन से नाराज थे.

"