Jasprit Bumrah के लिए मुसीबतों का टूटा पहाड़, आईपीएल सहित इन बड़े मैचों से भी हुए बाहर
Jasprit Bumrah के लिए मुसीबतों का टूटा पहाड़, आईपीएल सहित इन बड़े मैचों से भी हुए बाहर

Jasprit Bumrah के लिए मुसीबतों का टूटा पहाड़, आईपीएल सहित इन बड़े मैचों से भी हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जसप्रीत बुमराह पिछले कई महीनों से कमर की चोट के कारण खेल से दूर रहे हैं। मौजूदा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भी बुमराह नहीं खेल पाए हैं। वहीं अब इस तेज गेंदबाज को लेकर एक ओर बेहद बुरी खबर भी सामने आई है। इसमें उनकी हेल्थ के अपडेट के साथ-साथ वे कब वापस मैदान पर बॉलिंग करते दिखेंगे वो भी जानकारी सामने आई है।

इन बड़े मुकाबलों से हुए बाहर

जसप्रीत बुमराह पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब Ipl और इन बड़े टूर्नामेंट से हुए बाहर

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट शुरू में जितनी गंभीर दिखाई दे रही थी अब उससे कई ज्यादा गंभीर होती दिख रही है। ये गेंदबाज उम्मीद से अधिक लंबे समय तक अभी ओर टीम से बाहर रह सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह अगले महीने से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाएंगे। यह 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद बुरी खबर है।

इतना ही नहीं चोट के चलते ये गेंदबाज अब आने वाले कुछ ही समय में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। बुमराह को अभी फिटनेस हासिल करने में ओर भी लंबा वक्त लग सकता है। बीसीसीआई उनको लेकर विश्व कप से पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। इन परिस्थतियों में अगर बुमराह एशिया कप से भी बाहर होते हैं तो उनको कोई दिक्कत नहीं है।

कई महीनों से नहीं खेला मैच

जसप्रीत बुमराह पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब Ipl और इन बड़े टूर्नामेंट से हुए बाहर

आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने देश के लिए आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 में पिछले साल 25 सितंबर महीने में खेले थे और क्रिकबज ने हाल ही में रिपोर्ट दी थी कि उनको अभी मार्च में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के अधिकारियों द्वारा मंजूरी नहीं दी गई थी।

वहीं इस बीच उम्मीद की जा रही थी कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं। परंतु अब उनकी वापसी में ओर भी लंबा समय लगेगा और अंतिम बार सुना गया कि बीसीसीआई, एनसीए और टीम इंडिया के प्रबंधन उनकी वापसी के लिए सावधानीपूर्वक नियोजित विशेष कार्यक्रम भी तैयार कर रहे हैं। उनके फैंस भी लंबे समय से ही उनके जल्दी फिट होने की दुआ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:- 

“उसको खेलना ही नहीं आया..” रनआउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने हरमनप्रीत कौर को लगाई लताड़, बताया कैसे कप्तान हुई आउट

"