Kkr Vs Rcb: 31वें मैच के बाद बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, मुंबई के लिए खतरा बनी केकेआर, प्ले ऑफ के करीब पहुंची ये 2 टीम

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक लो स्कोरिंग मैच खेला गया। इस मैच में KKR ने एक आसान जीत दर्ज की। इस जीत से इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली केकेआर को 2 अंक हासिल हुए हैं और वह पॉइंट टेबल में सातवें स्थान से छलांग मारकर पांचवें स्थान पर आ गई है। जबकि आरसीबी ने ये मैच 9 विकेट से हारा, फिर भी वह नंबर-3 पर काबिज है।

केकेआर के प्ले ऑफ खेलने की बढ़ी उम्मीद

Kkr

RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में KKR की टीम 93 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी। मैच में केकेआर ने सिर्फ 10 ओवर में ही लक्ष्य को 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जिससे ना केवल टीम को 2 अंक मिले, बल्कि अब फ्रेंचाइजी का रन रेट भी काफी सुधर गया है। अब टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में नंबर-5 पर पहुंच गई है। इससे पहले टीम सातवें स्थान पर थी।

वहीं बॉटम-4 की टीमों की बात करें, तो KKR के पांचवें नंबर पर आने के बाद राजस्थान रॉयल्स छठवें, पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर खिसक गई है। सनराइजर्स हैदराबाद बॉटम में बनी हुई है।

टॉप पर है CSK तो 3 पर RCB

Kkr

KKR के साथ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन अबु धाबी के मैदान पर RCB की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 93 रनों का लक्ष्य निर्धारित कर सकी। जिसके बाद केकेआर ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया और विराट की बोल्ड आर्मी को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

मैच में भले ही आरसीबी को हार मिली हो, लेकिन टीम के पास अभी भी 10 अंक हैं, जिसकी बदौलत वह प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर बनी हुई है। इसके अलावा टॉप-4 की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स 12 अंकों के साथ टॉप पर है, दिल्ली के पास भी इतने अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। वहीं चौथे नंबर पर 8 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस काबिज है।

यहां देखें पूरी पॉइंट टेबल

TEAM     M    W   L  PT  NRR
CSK  8  6 2 12 +1.223
DC 8 6 2 12 +0.547
RCB 8  5
 3
 10
-0.706
MI  8
 4  4
 8 -0.071
KKR  8
 3    6
+0.110
RR  7
 3  5
 6 -0.190
PBKS 7  2  5
 6 -0.368
SRH  7
 1
 6
 2
"