Rashid Khan गए अहमदाबाद ,तो लखनऊ की टीम के निशाने पर आए ये 2 खिलाड़ी, जानिए कौन?

दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग,जिसे इंडियन प्रमियर लीग (IPL)के नाम से जाना जाता है। इस साल यह लीग होनी है, जिसको लेकर लगभग सभी टीमों की तैयारियां हो चुकी है। अगर बात करें अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid khan) की जिसकी कयास लगाई जा रही है कि अहमदाबाद की टीम राशिद खान (Rashid khan) को होने वाले मेगा ऑक्शन में चुन सकती है।

अहमदाबाद में शामिल हो सकते है Rashid Khan

हाल ही में आईपीएल ने चार टीमों के लिए चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया ।जिसके बाद अब सभी फैंस की निगाहें आईपीएल मेगा ऑक्शन पर बनी हुई है। बीसीसीआई ने अहमदाबाद को लैटर ऑफ इंटेंट दे दिया है, इसके साथ ही इस टीम के तीन खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं,हालांकि अभी तक अहमदाबाद ने इसका ऐलान नहीं किया है। कहा जा रहा है कि अहमदाबाद की टीम राशिद खान (Rashid Khan) को चुना जा सकता है।

अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) निस्संदेह सबसे छोटे प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं। Rashid Khan ने साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था। हैदराबाद ने उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा था।Rashid Khan ने हैदराबाद के लिए 76 मैचों में 93 विकेट लिए हैं। उन्हें फ्रैंचाइजी ने साल 2018 में 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।(Rashid Khan) ने इस बार ज्यादा कीमत पाने के लिए सनराइजर्स से अलग होने का फैसला किया। उन्हें नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है।

Rashid Khan गए अहमदाबाद ,तो लखनऊ की टीम के निशाने पर आए ये 2 खिलाड़ी, जानिए कौन?

लखनऊ टीम के निशाने पर है यह खिलाड़ी

आईपीएल मेगा ऑक्शन नजदीक है जिसको लेकर सभी टीमों ने कमर कस ली है। लखनऊ की टीम ने अब ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा से बात शुरू कर दी है।

Rashid Khan गए अहमदाबाद ,तो लखनऊ की टीम के निशाने पर आए ये 2 खिलाड़ी, जानिए कौन?

बता दें आईपीएल में दो नई टीमें एक ही विदेशी खिलाड़ी को ड्रॉफ्ट में से ले सकती हैं, ऐसे में दोनों तो नहीं, लेकिन जिस भी एक खिलाड़ी से बात बन जाएगी, वही फाइनल कर दिया जाएगा। मार्कस स्टॉयनिस और कगिसो रबाडा दोनों खिलाड़ी इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन टीम ने इन्हें रिलीज कर दिया था। अब देखना होगा कि लखनऊ के तीन खिलाड़ी कौन से होंगे और क्या कप्तान केएल राहुल ही बनने वाले हैं, जिनके नाम को लेकर पहले से ही लगातार चर्चा चल रहा था।

हार्दिक पंड्या होंगे अहमदाबाद फ्रैंचाइजी के कप्तान

इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को इस बार मुंबई इंडियंस ने रीटेन नहीं किया ।जिसके बाद खबर सामने आने लगी कि इंडियन प्रीमियर लीग के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे।इससे पहले कयास लगाई जा रही थीं कि फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Rashid Khan गए अहमदाबाद ,तो लखनऊ की टीम के निशाने पर आए ये 2 खिलाड़ी, जानिए कौन?

कई साल से हार्दिक IPL टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे,लेकिन अब ये नई टीम से खेलते दिखेंगे। वैसे तो इस बात की आशंका पहले से ही थी। मुंबई ने हार्दिक को रिलीज कर दिया था।मुंबई ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड को ही रीटेन करने का फैसला किया और इसके बाद से ही कयास थे कि हार्दिक किसी और टीम से जुड़े सकते हैं।और अब रिपोर्ट्स का दावा है कि पंड्या IPL से नई जुड़ी टीम अहमदाबाद के कप्तान बनने जा रहे हैं।

"