इन 3 खिलाड़ियों से ऋषभ पंत को है खतरा, खराब प्रदर्शन पर साफ़ कर सकते हैं टीम इंडिया से उनकी जगह

ऋषभ पंत वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेट में भारत के नंबर-1 चॉइस विकेटकीपर है. पंत की प्रतिभा को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कई सालों तक वह भारत के नंबर-1 विकेटकीपर की चॉइस में रहेंगे. हालांकि अगर पंत चोटिल होते हैं या कभी अपने निजी कारणों से नहीं खेलते हैं, तो उनके बैकअप के रूप में भारत को विकेटकीपर चाहिएगा.

हम आपकों अपने इस ख़ास खास लेख में उन 3 विकेटकीपर के बारे में ही बताएंगे, जो ऋषभ पंत के अच्छे बैकअप साबित हो सकते हैं.

संजू सैमसन

इन 3 खिलाड़ियों से ऋषभ पंत को है खतरा, खराब प्रदर्शन पर साफ़ कर सकते हैं टीम इंडिया से उनकी जगह

संजू सैमसन की प्रतिभा को हर कोई अच्छा से जनता है. वह अपनी 26 वर्ष की आयु में ही आईपीएल में कुल 3 शतक बना चुके हैं. यह खिलाड़ी आईपीएल में 28.9 की बेहतरीन औसत के साथ 2861 रन भी बना चूका है.

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर इन्हें भारत के लिए 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिल गया है. ऐसे में यह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का वनडे और टी-20 में बेहतर बैकअप हो सकता है.

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की ख़ास बात यह है कि वह लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं और आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करते हैं.

"