Sl Vs Ind: शिखर धवन ने मैच हारने के बाद बताया क्यों अंतिम मैच में बदल दी आधी टीम, 1 ही मैच में 5 खिलाड़ियों को कराया डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ भारत को तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सबसे सफल भारतीय कप्तान का सपना भी टूट गया है. दरअसल, अगर आज भारत ये मुकाबला जीत लेती तो इस सीरीज को भारत 3-0 से अपने कब्जे में कर लेती और इसी के साथ धवन भारत के पहले कप्तान बन जानते जिन्होनें अपनी कप्तानी में किसी भी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया हो.

खैर मैच की बात करें तो मेजबान श्रीलंका ने भारत को इस मुकाबले में 3 विकेट से मात दे दी है. वहीं कप्तान धवन ने इस हार के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है. आइए जानें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्या कहा है..

शिखर धवन ने बताया क्यों कराए 5 डेब्यू

Sl Vs Ind | My Idea As Leader Is To Keep Everyone Together, Happy: Shikhar Dhawan | Cricket News – India Tv

बेशक भारतीय टीम सीरीज के इस अंतिम मुकाबले को हार गई है लेकिन कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बावजूद इसके अपने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं. जिसे लेकर उन्होनें इस मैच के बाद बात करते हुए कहा कि..

“यह हमारे अनुकूल नहीं रहा. हमने कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाया. हमें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन फिर हमने बीच के ओवरों में बहुत सारे विकेट गंवाए. हम अंत में 50 रन कम थे।”

संजू सैमसन, नितीश राणा, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम और चेतन सकारिया के रूप में भारत ने पांच युवाओं को डेब्यू दिया. श्रृंखला से पहले ही भारत से उम्मीद की जा रही थी कि वह कुछ बदलाव करेगा, लेकिन शायद किसी को भी एक ही मैच में इतने बदलाव की उम्मीद नहीं थी. धवन ने इसके पीछे की वजह बताई.

उन्होंने कहा,

“मुझे खुशी है कि खिलाड़ियों ने पदार्पण किया क्योंकि हर कोई इतने लंबे समय से क्वारेंटाइन में था, और हमारे पास यह मौका था, क्योंकि हमने आखिरी गेम में श्रृंखला को जीत लिया था.”

"