Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के मुताबिक टीम इंडिया में बड़ी दरार आ चुकी है और टीम दो हिस्सों में बंटी हुई नजर आ रही है। शोएब अख्तर के इस खुलासे के बाद सभी लोग चौंक गए हैं। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं शोएब अख्तर ने टीम के लिए क्या खुलासा किया।

टीम इंडिया को लेकर Shoaib Akhtar ने किया खुलासा

World Cup 2011: Shoaib Akhtar To Retire After World Cup

हाल ही में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने दावा किया कि विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में उन्हें पहले से ही पता था। शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें कुछ भारतीय पत्रकारों ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले के बारे में सूचित किया था। दरअसल विराट कोहली ने भारत के टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था और बाद में उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था।

'टीम इंडिया में बन चुके हैं ये 2 गुट, देश के लिए एक साथ नहीं खेल रहे क्रिकेटर्स'

आपको बता दें विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान 15 जनवरी को किया था। उनके इस ऐलान से सभी फैंस चौक गए थे। क्योंकि विराट कोहली को सभी लोग बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान की तरह कुछ और साल तक खेलते हुए देखना चाहते थे, लेकिन विराट ने सभी के अरमानों पर पानी फेरते हुए कप्तानी पद से छोड़ने का फैसला किया।

इस बीच शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) का कहना है कि विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बारे में उन्हें पहले ही सूचना मिल गई थी। अब ये तो शोएब अख्तर को ही अच्छे से पता होगा कि उनको यह जानकारी किससे मिली।

टीम इंडिया में बन चुके हैं ये 2 गुट

Team India

टीम इंडिया को लेकर अपने खुलासे में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा,

‘रवि शास्त्री ने कोच के रूप में बहुत अच्छा काम किया. अब शास्त्री और कोहली का वक्त खत्म हो गया. यह क्या दर्शाता है? क्या टीम में बड़ी दरार है? क्या वे देश के लिए एक साथ नहीं खेल रहे हैं? ये ऐसे सवाल हैं जिनका कोई जवाब नहीं है. इस टीम में एक दरार दिखाई दे रही है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इससे बाहर होने के लिए प्रबंधन क्या करता है.’

‘विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया’ 

Shoaib Akhtar ने टीम इंडिया को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-भारतीय टीम में बन चुके हैं 2 गुट

इसके साथ ही शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)आगे कहते है कि,

‘जब मैं दुबई में था, तो भारत के कुछ पत्रकार, जो मेरे दोस्त हैं, उन्होंने मुझे बताया था कि कोहली के साथ क्या होने वाला है. मैंने सोचा था कि वह टेस्ट कप्तान के रूप में जारी रह सकते हैं, लेकिन यह वैसा ही हुआ जैसा भारत के मेरे दोस्तों ने मुझे बताया था. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. उन्होंने मुझे बताया था कि विराट को भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सकता है.’

भारतीय टीम लग रही है टूटी

Shoaib Akhtar ने टीम इंडिया को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा-भारतीय टीम में बन चुके हैं 2 गुट

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा,

‘भारत ने जो हाल ही में प्रदर्शन किया है, उससे मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हैं। यह टीम टूटी और बिखरी हुई दिखती है। कोहली ने बतौर कप्तान जैसे इस्तीफा दिया, भारत अब प्रदर्शन करते हुए नहीं दिख रहा है। मुझे बहुत अशांति दिखाई दे रही है। भारतीय क्रिकेट नाजुक स्थिति में है.’

"