सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिपके फाइनल में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही थी. ऐसे में सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक के एक इंटरव्यू में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव पर अपनी राय दी है. आइए जानते हैं..

सुनील गावस्कर की फेवरेट ओपनिंग जोड़ी

शुभमन गिल या मयंक अग्रवाल? सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड टेस्ट के लिए अपनी पसंद का किया खुलासा – Viral News

सुनील गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से बताचीत के दौरान कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल या शुभमन गिल में से किसी एक को उतारने से पहले मयंक और गिल की जोड़ी को आजमाना चाहिए. भारत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही रोहित और गिल की जोड़ी के साथ खेलता आया है, लेकिन शुभमन गिल की बल्लेबाजी में तकनीकी गलतियां सामने आ रही हैं. गिल और मयंक को साथ खिलाने से पता चल जाएगा कि किसकी बल्लेबाजी तकनीकी बेहतर है.

मयंक अग्रवाल ने जड़े हैं दोहरे शतक

Ind Vs Aus Mayank Agarwal Is Flopping On Australian Pitches Due To Batting Stance Says Sunil Gavaskar - ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर क्यों फ्लॉप हो रहे हैं मयंक अग्रवाल, गावस्कर ने बताया कारण -

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

“मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए वास्तव में अच्छा काम किया है और दो बार पारी की शुरुआत करते हुए दोहरा शतक जड़ा है. यह अच्छी बात है कि बीसीसीआई और जय शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कुछ प्रैक्टिस मैच कराने की पहल की है, ताकि आप तय कर सकें कि गिल और अग्रवाल में से कौन भारत के लिए ओपनिंग कर सकता है.”

4 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज 

Eng Vs Ind: टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने अपनी ही टीम को दी कड़ी चेतावनी - Crictoday Hindi

सुनील गावस्कर ने अंत में कहा कि

‘गिल और अग्रवाल से एक साथ पारी की शुरुआत कराई जाए, क्योंकि रोहित शर्मा निश्चित रूप से अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें कुछ मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है. इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि इंग्लिश कंडीशंस के लिए किसके पास बेहतर तकनीक है और फिर उसी के आधार पर फैसला ले सकते हैं कि गिल या अग्रवाल में से किसे खिलाना चाहिए.’

बता दें कि भारत 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है.

"

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!