Eng Vs Ind: चौथे टेस्ट मैच से ड्रॉप हो सकते हैं अजिंक्य रहाणे, इन 2 खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया उपकप्तान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय भारतीय टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले पारी में महज 78 रन बनाकर ही टीम ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई और टीम इंडिया को 76 रन और 1 पारी से हार का सामना करना पड़ा।

अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर करने की उठी मांग

Eng Vs Ind: चौथे टेस्ट मैच से ड्रॉप हो सकते हैं अजिंक्य रहाणे, इन 2 खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया उपकप्तान

पहली पारी में अजिंक्य रहाणे की नाकामी के बाद अब टीम से उन्हें ड्रॉप करने की मांग बढ़ गई है। आपको बता दें पिछले कुछ समय से अजिंक्य रहाणे फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। इस सीरीज में भी अभी तक उन्होने 4 पारियों में केवल 1 अर्द्धशतक लगाया है।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अगले मैच से अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जिसके बाद सभी दर्शकों के मन में ये प्रश्न है कि टीम का उपकप्तान कौन होगा।

सूत्रों के अनुसार टीम का नया उपकप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत में से किसी एक को बनाया जा सकता है। आपको बता दें दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में काफ़ी शानदार फार्म में हैं और दोनों के पास कप्तानी का थोड़ा बहुत अनुभव भी है, इसके चलते उन्हें टीम का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है।

चौथे टेस्ट में ड्रॉप हो सकते हैं ये दो अनुभवी खिलाड़ी

Eng Vs Ind: चौथे टेस्ट मैच से ड्रॉप हो सकते हैं अजिंक्य रहाणे, इन 2 खिलाड़ी को बनाया जा सकता है नया उपकप्तान

इस सीरीज में भारतीय मध्यक्रम अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि अगले टेस्ट में टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप करके मयंक अग्रवाल और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दिया जा सकता है। गौरतलब है कि अभी तक कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी संकेत दिए हैं कि चौथे टेस्ट में टीम में बदलाव किए जायेंगे।

"