भारत

वर्ष 2020 के बाद से क्रिकेट जगत में रोटेशन पॉलिसी को देखते हुए काफी वाद विवाद चल रहा है, इंग्लैंड टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी इसको अपनाने को तैयार नहीं है. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बायो बबल में रोटेशन नीति का समर्थन किया है. उनका मानना है कि मैच के बीच में ब्रेक लेना कोई गलत बात नहीं है, भारतीय टीम इसको अपनाने में हिचकेगी नहीं.

विराट कोहली ने ब्रेक को बताया खिलाड़ियों की जरुरत

विराट कोहली

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम मैच की पूर्व संध्या पर बताया कि उनका मानना है, जैविक रूप से इस सुरक्षित माहौल में रोटेशन नीति एकदम सटीक है, क्योंकि इस कड़े क्वारंटीन को देखते हुए खिलाड़ियों में मानसिक थकान के कारण खिलाड़ियों की भूख बना रहना काफी मुश्किल है.

भारतीय कप्तान का मानना है कि जिस समय तक खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा है, तब तक बीच-बीच में  ब्रेक लेना सही है.

विराट कोहली ने बोला

विराट ने कहा कि

बायो बबल में  जिस तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है उससे चीजें काफी नीरस हो जाती है. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए छोटी- छोटी चीजों को लेकर खुद को उत्साहित रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने हर तरफ उथल पुथल मचा दी है, जिसके बाद से क्रिकेट में भी हर मैच बायो बबल में खेले जा रहे हैं.

भारतीय कप्तान ने कहाँ-

मुझे लगता है कि खेल का कोई भी फॉर्मेट ब्रेक के लिए सही है. कोई भी खिलाडी पूरे साल इतने सारे मैच बिना ब्रेक के नहीं खेल सकता. सभी को ब्रेक के लिए समय की जरूरत है.

विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा का किया समर्थन

विराट कोहली

वही बात अगर मैच की हो तो भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा सीरीज पर 2-1 से बढ़त बनाई है, इंग्लैंड की टीम इस दौरे पर रोटेशन नीति का पालन कर रही है. चौथे मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली से जब कुलदीप यादव की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं, एक समय उन्होंने युज्वेंद्र चहल के साथ शानदार गेंदबाजी की है कुलदीप यादव अब टीम की पहली पसंद नहीं है.

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी की आलोचनाओ को ख़ारिज करते हुए कप्तान ने कहा,कि

“आज से लगभग चार साल पहले तक वह (चेतेश्वर पुजारा) विदेशी सरजमीं पर रन नहीं बना पा रहा था, जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही है, लेकिन अब वह आपके लिए प्रदर्शन कर रहा है , कुछ परियों में सभी बल्लेबाज अपनी फॉर्म से जूझते नजर आते हैं.”

"