वीरेंद्र सहवाग का दावा- ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये दो बल्लेबाज़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि, ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को अगर कोई तोड़ सकता है, तो वह सिर्फ दो ही बल्लेबाज है. जी हां दरअसल टेस्ट की पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा के नाम है. इसको 16 साल से किसी ने भी नहीं तोड़ पाया है. इस रिकॉर्ड पर उन्होंने अपना कब्जा जमा रखा है. कई बल्लेबाज आए और गए लेकिन ब्रायन लारा के रिकॉर्ड के करीब करीब पहुंच कर भी यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके.

वीरेंद्र सहवाग का दावा- ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये दो बल्लेबाज़

वीरेंद्र सहवाग ने किया दावा

अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि, ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की ताकत सिर्फ दो बल्लेबाज ही रखते हैं जिनका नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक स्पेशल शो की बैठक में बात की है.

इस बारे में बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा,

”अगर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को कोई भी तोड़ सकता है, तो वह सिर्फ डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा ही हैं, अगर रोहित शर्मा के पास डेढ़ दिन और उनके मुताबिक ही उनका हो तो वायरकार्ड अवश्य तोड़ेंगे”.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा को हिटमैन कहा जाता है. वैसे टेस्ट मैच में उनका रिकॉर्ड कोई खास नहीं है. रोहित शर्मा ने टेस्ट में अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा 212 रन ही बनाए हैं.

वीरेंद्र सहवाग का दावा- ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये दो बल्लेबाज़

अगर बात की जाए वनडे की तो उसमें रोहित शर्मा 3 बार डबल सेंचुरी मार चुके हैं. वीरेंद्र सहवाग का दावा शायद इसी बात को लेकर है कि रोहित शर्मा इस तरह के रिकॉर्ड बना चुके हैं. रोहित शर्मा के साथ-साथ ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने की लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का भी नाम लिया है. डेविड वॉर्नर ने पिछले साल एडिलेड टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की पारी खेली थी.

वीरेंद्र सहवाग का दावा- ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये दो बल्लेबाज़

ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे सहवाग

वीरेंद्र सहवाग को बहुत अफसोस है कि, उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया. इस बात को लेकर उन्होंने कहा, ” शायद उनके नसीब में लारा का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं था क्योंकि उन्होंने इस बात को लेकर काफी जल्दी कर दी”. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैच में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी 300 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाए थे.

वीरेंद्र सहवाग का दावा- ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये दो बल्लेबाज़

ब्रायन लारा के बाद दूसरे नंबर पर है मैथ्यू हेडन

बता दें कि ब्रायन लारा के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मैथ्यू हेडन दूसरे नंबर के बल्लेबाज है
मैथ्यू हेडन ने जिंबाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी. अब देखना यह है कि, वीरेंद्र सहवाग का यह दावा किस हद तक सच होता है. क्या रोहित शर्मा ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं.

"

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...