ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाकर खाना बनाती महिला को देख भर आईं वीरेंद्र सहवाग की आंखे, बोले- मां ऐसी होती है...

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सबको बेकाबू कर दिया है। सक्रिय मामलों की संख्या घटती जा रही है तो वहीं मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई सेलिब्रिटीज और क्रिकेटर जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद कर रहे हैं। इस बीच, टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।

दरअसल, सहवाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक महिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाकर रसोई में अपने परिवार के लिए खाना पका रही हैं। सहवाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर कोई इस महिला के बारे में जानकारी मुहैया कर सकता है तो कृपया मुझे भेजें, जिससे वो और उनसे जुड़ी संगठन महिला की मदद कर सकें। सहवाग का कहना है कि वो तब तक उस महिला और परिवार को खाना उपलब्ध कराएंगे, जब तक वो ठीक नहीं हो जाती।

वीरेंद्र सहवाग ने किया ये भावुक ट्वीट


सहवाग ने इस महिला के लिए ट्वीट करते हुए लिखा,

‘मां मां होती है। आंखों में आंसू आ गए। हम भी दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए कई फोन कॉल से अभिभूत हैं, जो हम आवश्यकता के आधार पर प्रदान कर रहे हैं। जितना संभव है हम कोशिश कर रहे हैं। यदि आपको आवश्यकता है, तो कृपया 919024333222 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजें।

 

"