क्रिकेट (Cricket) के लम्बे फॉर्मेट यानि की टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में खिलाडी के संयम और टैलेंट का असली परीक्षण होता है. क्रीज़ पर टिक कर बल्लेबाजी करते हुए अपनी विकेट को बचा कर एक बड़ा स्कोर बनाना हर खिलाडी का सपना होता है लेकिन कभी-कभी जरा सा भी ध्यान भंग होने पर खिलाडी ही नहीं पूरी टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ता है. टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में हर खिलाडी अपने करियर में दोहरा शतक लगाना चाहता है लेकिन इस शतक के बहुत ज्यादा पास साने के बाद आउट होना खिलाडी और दर्शक दोनों का ही दिल तोड़ देता है. तो चलिए आज बात करते है टेस्ट क्रिकेट में 199 रन पर आउट होने वाले बदकिस्मत खिलाडियों के बारे में:
199 के स्कोर पर आउट होने ये क्रिकेट इतिहास (Cricket History) के ये दिग्गज खिलाडी
1. मुदस्सर नज़र
मुदस्सर क्रिकेट (Cricket) इतिहास के पहले बल्लेबाज़ है जो 199 रन पर आउट हुए थे. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी मुदस्सर ने इंडियन के लिए खिलाफ शानदार 199 रन की पारी खेली. सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में उनके द्वारा 199 रन के चलते पाकिस्तान ने 675/7 पर पारी की घोषणा कर दी थी. यह मैच एक ड्रा साबित हुआ था. अगर मैच की बात करे तो उस मैच में 199 रन बनाने के बाद शिवलाल यादव की गेंद पर मुदस्सर किरमानी को कैच दे बैठे. इस मैच में उन्होंने 24 चौके के साथ 408 बॉल्स में 199 रन बनाये थे.
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन
इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक अजहरुद्दीन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है. अजहरुद्दीन ने यह स्कोर श्रीलंका के खिलाफ साल 1986 में बनाया था. कानपुर में खेले गये इस टेस्ट में अजहर अपने पहले दोहरे से चुक गये थे. यह मैच एक ड्रा साबित हुआ था. इस मैच में श्रीलंका के 420 रन के स्कोर के बाद इंडिया बल्लेबाज़ी करने उतरी और शानदार तरीके से 676/7 का स्कोर बनाया. इस मैच में हम बता दें की दोनों टीमों ने सिर्फ एक एक ही पारी खेली थी. साथ ही इंडियन इनिंग्स में सुनील गावस्कर, और कपिल देव ने भी शानदार शतक लगाये थे.
3. मैथ्यू इलियट
इलियट क्रिकेट जगह के पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी है जो टेस्ट में 199 के स्कोर पर आउट हो गये थे. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू इलियट साल 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ इस बदकिस्मत लिस्ट में शामिल हुए थे. मैथ्यू ने इंग्लैंड की पहली पारी में बने 172 स्कोर के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 199 रन की शानदार पारी खेली थी. मैथ्यू और रिकी पोंटिंग के शानदार शतकों की बदोलत टीम ने 501 रन का विशाल स्कोर बनाया तथा इंग्लैंड को दूसरी पारी में जल्द आउट करके मैच को एक पारी और 61 रन के बड़े अंतर से जीता.
4. सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के सबसे महान खिलाडियों में से एक सनथ जयसूर्या भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. धाकड़ ओपनर यह 199 का स्कोर इंडिया के खिलाफ बनाया था. जयसूर्या ने इस शानदार पारी के चलते टीम को जीतने का मौका दिलवाया. इंडियन टीम की पहली पारी की बढ़त के चलते पहली पारी में कुछ ख़ास कमाल ना करने वाले सनथ जयसूर्या ने दूसरी पारी में 21 चौके और 2 छक्के के साथ 199 रन की शानदार पारी खेली. इस मैच की चार पारियों में 6 शतक और 1 अर्धशतक लगे जिनमें अरविन्द डी सिल्वा दोनों पारियों में शतक लगा कर मैंन ऑफ़ दी मैच बने.
5. स्टीव वॉ
स्टीव वॉ इस लिस्ट में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच में 199 रन की शानदार पारी खेली थी. साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्ट इंडीज के टूर पर गयी थी. यह टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट था. टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ के 199 रन और रिकी पोंटिंग के 104 रन की बदौलत टीम ने 490 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. स्टीव वाँ 199 के स्कोर पर नेमिश पैरी की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गये थे. इस मैच में पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम 146 पर सिमट गयी और मैच को 1 विकेट से हार गयी.
6. इयान बेल
इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज़ इयान बेल भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. इंग्लिश बल्लेबाज़ बेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट में मैच इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलवाई. बेल के 199 रन की बदौलत इंग्लैंड की तें ने पहली पारी में शानदार 593 रन बनाये थे. इयान बेल पॉल हेरिस की गेंद पर पॉल हेरिस को ही अपना कैतच दे बैठे और आउट हो गये. बेल ने 199 रन 336 बॉल्स में 20 चौके और एक छक्के की मदद से बनाए थे. इसके अलावा इस मैच में केविन पीटरसन ने भी शानदार 152 रन बनाए थे. इस मैच में भी आपको 6 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले थे.
7. युनुस खान
199 रन पर आउट होना काफी दुखदाई कहा जा सकता है और इस लिस्ट में पाकिस्तान के युनुस खान भी अपनी जगह बनाते है. इंडिया के खिलाफ खेलते हुए साल 2006 में यूनुस ने पाकिस्तान की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने शुरुआती दो झटकों से टीम को उबरते हुए 199 रन 336 गेंदों में बनाये. यूनुस खाना का आउट होना और भी ज्यादा दुःख तब देता है जब आपको पता चलता है की वो 199 के स्कोर पर रन आउट हुए थे. हरभजन सिंह की शानदार थ्रो की वजह से यूनुस अपने दोहरे शतक से दूर रह गये. इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में चार शतकों की वजह से 679 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में इंडियन टीम की तरफ से सहवाग ने दोहरा शतक लगा कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुचायां.
8. स्टीव स्मिथ
मॉडर्न क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाज़ो में से एक स्टीव स्मिथ भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए स्मिथ ने टीम के शुरुआती दो विकेट जल्द गिरने के बाद टीम को एक छोर को संभाले रखा. 199 के स्कोर पर स्मिथ जेरोम टेलर की गेंद पर LBW आउट हो गये. 199 रन पर आउट होने वाले स्टीव स्मिथ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ है. इस मैच में दूसरी पारी में भी 54 रन बनाकर टीम की जीत में अहम् भूमिका निभाने वाले स्टीव को मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड भी दिया गया था.
9. केएल राहुल
इंडियन टीम के बेहतरीन ओपनरों में से एक केएल राहुल भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना लेते है. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में खेले गये इंग्लैंड टूर के पांचवें टेस्ट मैच में राहुल ने यह अनचाहा आंकड़ा बना लिया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 477 रन बनाये जिसके जवाब में के एल राहुल ने शानदार 199 रन बनाकर टीम को मजबूत स्तिथि में पहुँचाया. 199 के स्कोर पर राहुल रशीद खान की गेंद पर बटलर को कैच देकर पवेलियन लौट गये. इस मैच में करून नायर ने तीसरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. इंडिया इस टेस्ट मैच को 1 इनिंग और 75 रन से जीता था.
10. एंजलो मैथ्यूज
इस लिस्ट में सबसे नई एंट्री है एंजलो मैथ्यूज की. श्रीलंका के बांग्लादेश के टूर पर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शानदार 199 रन की पारी खेल कर टीम को 397 रन के बड़े स्कोर तक पहुँचाया है. इस मैच में श्रीलंका के 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद मैथ्यूज ने टीम को कुशल मेंडिस और दिनेश चंदिमल के साथ मिलकर संभाला है. 199 रन के स्कोर पर एंजलो मैथ्यूज नईम हसन की गेंद पर शकीब अल हसन को एक कैच दे बैठे. अभी तक बंग्लादेश की टीम 162 रन बनाकर मैच में अपनी पकड बनाने का प्रयास कर रही है.
और पढ़िए:
आईपीएल 2022 में युवाओं को भी पीछे छोड़ रहे है ये 35 साल से भी ज्यादा उम्र के ये तीन क्रिकेटर
आईपीएल 2022 में एक और हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के नाम जुड़ा एक और शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज, नंबर वन पर है ऑरेंज कैप का मालिक