Video: &Quot;बोलो जय श्री राम&Quot; मोहम्मद शमी को मैदान में देखते ही चिढ़ाने लगे दर्शक, गेंदबाज ने जय श्री राम के नारों पर ने दिया ऐसा रिएक्शन∼
VIDEO: "बोलो जय श्री राम" मोहम्मद शमी को मैदान में देखते ही चिढ़ाने लगे दर्शक, गेंदबाज ने जय श्री राम के नारों पर ने दिया ऐसा रिएक्शन∼

VIDEO: “बोलो जय श्री राम” मोहम्मद शमी को मैदान में देखते ही चिढ़ाने लगे दर्शक, गेंदबाज ने जय श्री राम के नारों पर ने दिया ऐसा रिएक्शन∼

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेला जा रहा है जिसके आखिरी मैच इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस समय अहमदाबाद के मैदान पद दूसरे दिन का खेल खेला जा था है जिसके दौरान इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही जिसमें क्राउड में बैठे लोग मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को देख जय श्री राम केे नारे लगाने लगे और मोहम्मद शमी ने उनके नारे का कुछ इस तरह से जबाव दिया ।

दूसरे दिन के पहला सेशन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम

Video: &Quot;बोलो जय श्री राम&Quot; मोहम्मद शमी को मैदान में देखते ही चिढ़ाने लगे दर्शक, गेंदबाज ने जय श्री राम के नारों पर ने दिया ऐसा रिएक्शन∼
Video: “बोलो जय श्री राम” मोहम्मद शमी को मैदान में देखते ही चिढ़ाने लगे दर्शक, गेंदबाज ने जय श्री राम के नारों पर ने दिया ऐसा रिएक्शन∼

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले दिन के खेल का दौरान केवल 4 ही विकेट गवाई थी । ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बल्लेबाजी कर रहे कैमरन ग्रीन और उस्मान ख्वाजा ने दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन को जारी रखते हुए दोनो ही बल्लेबाजों ने दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया को सही शुरूवात दिलाई । दोनो ने मिलकर पहले सेशन में अपनी टीम के लिए 100 से भी ज्यादा रन जोड़ा। इसी बीच कैमरन ग्रीन ने अपना शतक भी पूरा कर लिया।

दूसरे सेशन के शुरूवात से पहले शमी के साथ घटी घटना

लंच ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेटर मैदान के अंदर आ रहे थे तभी दर्शक में मौजूद लोगो में से कुछ लोग मोहम्मद शमी को देखकर जोर जोर से जय श्री राम के नारे चिलाने लगे । मगर इन सब नारे का जबाव मोहम्मद शमी ने बिलकुल शांत रूप से दिया और उन्होंने कुछ नही कहा । सोशल मीडिया पर कई सारे लोग ये वीडियो को अपलोड कर रहे है और कई लोग मैदान पर मौजूद लोगो पर गुस्सा कर रहे है तो कई लोग शमी की तारीफ भी कर रहे है।

भारतीय टीम ने दूसरे सीजन में किया अच्छी शुरुवात

Video: &Quot;बोलो जय श्री राम&Quot; मोहम्मद शमी को मैदान में देखते ही चिढ़ाने लगे दर्शक, गेंदबाज ने जय श्री राम के नारों पर ने दिया ऐसा रिएक्शन∼
Video: “बोलो जय श्री राम” मोहम्मद शमी को मैदान में देखते ही चिढ़ाने लगे दर्शक, गेंदबाज ने जय श्री राम के नारों पर ने दिया ऐसा रिएक्शन∼

लंच ब्रेक के बाद खेल जब शुरू हुआ तब भारतीय क्रिकेट टीम को रविचंद्रन अश्विन ने सफलता हासिल करवाई । उन्होंने अच्छे लय में नजर आ रहे कैमरन ग्रीन को पवेलियन के रास्ते भेज दिया । फिर उसी ओवर के अंतिम गेंद पर उन्होंने बल्लेबाजी करने आए नए बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी आउट कर दिया ।

इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 6 विकेट गवाकर 385 रन बना चुकी है । उस्मान ख्वाजा इस समय 165 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है वहीं स्टार्क अभी नए नए क्रीज पर आए है ।

 

इसे भी पढ़ें:- “वह दोषी है क्योंकि…” कप्तान मैग लेनिंग ने ऑरेंज कैप पहनते ही केएल राहुल पर साधा निशाना, कही ये तीखी बात

चौथे टेस्ट के बीच पैट कमिंस पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बड़ी बीमारी ने ली मां की जान, काली पट्टी बांधकर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम