आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) के बीच खेला गया, जहां मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 16 रनों से जीत दर्ज की। तो वहीं इस मैच में हुए विवाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे है। जहां पहले नो बॉल को लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ था, कि एक और विवाद लाइमलाइट में छा गया। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाइव मैच (DC vs RR) के दौरान चहल कुलदीप यादव की गर्दन पकड़ते हुए नजर आ रहे है। उनका ये धक्का-मुक्की का वीडियो देख फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। आइये जानते है ये इस पूरे मामले को विस्तार से।
DC vs RR: कुलदीप को धक्का देते हुए दिखें युजवेंद्र चहल
— Dinesh (@Dinesh60638990) April 22, 2022
दरअसल बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स(DC vs RR) के बीच खेले गए मैच में अंतिम ओवर के दौरान माहौल काफी गर्म नजर आया। बात यहां तक बढ़ गई कि दिल्ली कप्तान ऋषभ पंत ने मैदान पर खेल रहे अपने दोनों खिलाड़ियों को वापस आने के लिए तक कह दिया। बता दें राजस्थान ऱयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में अंपायरों ने कमर से ऊपर डाली गेंद को नो बॉल देने से इंकार कर दिया। हालांकि इस गेंद को थर्ड अंपायर से चेक तक करने को नहीं कहा। वहीं, इसी के बीच युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बीच हुए मोमेंट को सभी ने मिस किया। लेकिन इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
DC vs RR: पंत ने कुलदीप को बुलाया ,लेकिन चहल ने रोका
दरअसल जब आखिरी ओवर में नो बॉल के डिसिजन को लेकर अंपायरों ने इंकार किया, तो दिल्ली कप्तान काफी निराश नजर आए। उन्होंने इस (DC vs RR) लाइव मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों को खेल छोड़कर वापस आने को कहा। फिर कुलदीप रुके और डकआउट की तरफ इशारा करने लगे।
इसके साथ ही कुलदीप यादव आगे कदम बढ़ा ही रहे थे कि चहल ने उनकी गर्दन पकड़ कर बैटिंग करने के लिए धक्का दिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप और चहल काफी समय से साथ खेलते नजर आए है। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है, जिसका नजारा इस मैच में साफ देखा गया।