पीयूष चावला की आंधी के आगे नहीं टिक पाए Dinesh Karthik, 6 बॉल में नहीं बना सके 7 रन, तो फाइनल से हुई टीम∼
पीयूष चावला की आंधी के आगे नहीं टिक पाए Dinesh Karthik, 6 बॉल में नहीं बना सके 7 रन, तो फाइनल से हुई टीम∼

पीयूष चावला की आंधी के आगे नहीं टिक पाए Dinesh Karthik, 6 बॉल में नहीं बना सके 7 रन, तो फाइनल से हुई टीम∼

शनिवार (25 फरवरी 2023) को मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 कप (DY Patil T20 Cup) का खेला गया फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा। जिसमें मैच में एक तरफ जहां पीयूष चावला की टीम खेल रही थी। वहीं दूसरी ओर शशांक सिंह की कप्तानी वाली क्रिकेट टीम का हिस्सा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी थे। फाइनल मैच रिलायंस 1 और डीवाई पाटिल ग्रुप बी की टीमों के बीच में खेला गया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि ये मैच कार्तिक की टीम मात्र 1 रन से हार गई थीं।

रोमांचक था फाइनल मुकाबला

पीयूष चावला की आंधी के आगे नहीं टिक पाए दिनेश कार्तिक, 6 बॉल में नहीं बना सके 7 रन, तो फाइनल से हुई टीम

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की टीम डीवाई पाटिल ग्रुप बी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए एक जमाने में स्पिन गेंदबाजी करने वाले पीयूष चावला की टीम से सलामी बल्लेबाजी करने रोहित रायुडू (Rohit Rayudu) और एम कृष्णा आए। लेकिन, रिलायंस की शुरुआत ठीक नहीं रही और कृष्णा मात्र 4 रन बनाकर चलते बने।

वहीं एक छोर पर रोहित ने 35 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। लेकिन, बाद में नंबर चार पर बैटिंग करने वाले ऋतिक शौकीन ने भी अपने बल्ले से कहर बरपाया और केवल 34 गेंदों में चार चौके व तीन आतिशी छक्के से शानदार 53 रनों की पारी खेल डाली। मगर बादमें रिलायंस वन की टीम ने करीब 19.5 ओवेरों में 153 ऑलआउट ह गई। इसके बाद मैच का एक रोमांचक अंत हुआ।

6 बॉल में नहीं बने 7 रन

पीयूष चावला की आंधी के आगे नहीं टिक पाए दिनेश कार्तिक, 6 बॉल में नहीं बना सके 7 रन, तो फाइनल से हुई टीम

आपको बताते चलें कि 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) वाली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 82 रन के करीबी स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे। वहीं सलामी बल्लेबाज हार्दिक तमोरे ने उस दौरान एक छोर संभाला और केवल 34 गेंद में चार चौके व एक छक्के से 43 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी मात्र 17 गेंदों पर 5 चौके से 27 रन बनाए। इस पारी के बाद लग गया था कि कार्तिक की टीम आसानी से इस मैच को जीत जाएगी।

लेकिन, अंतिम ओवर में कार्तिक की टीम को मात्र 6 गेंद में केवल 7 रन की दरकार थी। इस दौरान उसके दो विकेट भी बचे हुए थे। गेंदबाजी करने आए आकाश मधवाल की पहली गेंद पर बलतेज सिंह ने एक रन लिया। उनकी दूसरी गेंद पर जयेश पोखरे ने एक चौका भी जड़ डाला। अब चार गेंद में केवल 2 रन की दरकार थी। मगर, आकाश ने तीसरी बॉल डॉट डाली और चौथी गेंद पर जयेश को आउट कर दिया। इसके बाद 5वीं गेंद बैटिंग करने आए सागर को डॉट फेंकी और अंतिम गेंद पर उनका भी विकेट लेकर कार्तिक की टीम को 152 रनों पर ऑलआउट कर मैच को अपने नाम कर लिया।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: खराब फॉर्म को सुधारने के लिए पार्टी छोड़ भगवान की शरण में पहुंचे केएल राहुल, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें – वीडियो

VIDEO: केएल राहुल को भी विराट की तरह आई भगवान की याद, पत्नी आथिया के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मंदिर

"